बेमौसम की बारिश से किसान हलकान, जनजीवन परेशान
बेमौसम की बारिश से किसान हलकान, जनजीवन परेशान
हनवारा से जावेद अख्तर की रिपोर्ट
बेमौसम की बरसात ने महागामा प्रखंड सहित हनवारा क्षेत्र में एक बार फिर किसानों को परेशानी में डाल दिया है।दो दिन से हो रहे बेमौसम बारिश ने खेतों में खड़ी दलहनी फसल व गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है।शुक्रवार की रात से शुरू हुई बारिश शनिवार को भी दिन भर जारी रही।सरसों,मसूर की तैयार खड़ी फसल व कटी पड़ी फसल पूरी तरह भीग ग ई।जो फसल अधिक भीग गई,उसके सड़ने का खतरा भी बढ़ गया है।तेज हवा के साथ हुई बारिश से गेहूं की खड़ी फसल जमीन पर गिर गई।गेहूं की फसल में इस समय बाली निकल रही है,ऐसे में फसल गिरने से गेहूं का दाना पूर्ण विकसित नहीं हो पायेगा,इससे किसान काफी चिंतित हैं महागामा प्रखण्ड क्षेत्र के अधिकांश खेतों में दलहन फसलों को भारी नुकसान हुआ है।किसानों ने बताया कि पकी खड़ी दलहन फसलें बारिश में खेतों में गिरकर जमीन में मिल गई है।मालूम हो कि मौसम ने एक बार फिर से करवट बदलकर पूरे प्रखंड में दिन रात की बारिश में गेहूं फसलों को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
*समाचार आज तक से अभय पालीवाल की रिपोर्ट*