बारिश से हुआ फसल बर्बाद
गोड्डा। गोड्डा जिले में लगातार दो दिनों की बारिश ने किसानो की फसलों को किया जबरजस्त नुकसान l
किसान सूखार की भरपाई के लिए खेतो पर गरमा फसल जैसे, गेहूं, चना, मसूर, खेसारी, मटर, पियाज, टमाटर, भिंडी, कद्दू , परोल फसलोंका जबरजस्त नुकसान हुआ है। किसी तरह से कर्ज लेकर अपने जीवन यापन के लिए अपने अपने खेतो पर कड़ी मेहनत कर पौधा को तैयार किया था, अब फसल में फल फूल आने के समय पर ही बारिश के पानी पड़ने से सब फ़सल बर्बाद हो गया,
मालूम हो की गरमा फ़सल में जितनी धुप पड़ती है उतनी फ़सल में ग्रोथ व पैदावार ज्यादा होता है, लेकिन बारिश का पानी पड़ने से फ़सल लाल होकर धीरे धीरे मर जाता है,
वही पांडूूबथान की बात करें तो, गोविंद महतो के खेत में लगे दो हेक्टेयर गेहूं व पियाज , राजेश्वर महतो के खेत में भिंडी कद्दू करीला व टमाटर , जगेश्वर महतो के भिंडी व करीला व बोड़ा, देवेन्द्र महतो का भिंडी, पियाज, रामा महतो का पियाज व भिंडी सुरेश महतो का पियाज व भिंडी , दिनेश महतो का टमाटर व अरहर सब बर्बाद हो गया।
*समाचार आज तक*
समाचार आज तक