किसानों के दुख दर्द में शामिल हुए विधायक प्रदीप यादव
गोड्डा। जिले में हल्की आंधी एवं लगातार बारिश ने जहां जनजीवन ठप किया जहां-तहां पेड़ भी गिरे 24 घंटे से विद्युत बाधित रही. गोड्डा के तमाम किसानों की फसल भी बर्बाद कर दी, किसान इससे काफी मर्मारहट महसूस कर रहे हैं इसी क्रम में किसान के दुख दर्द को बांटने पोड़ैयाहॉट विधायक प्रदीप यादव बारिशों में भी अपनी जनता की सेवा करनान नहीं भूलते लगातार बारिश में भी उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण किया और किसानों के दुख दर्द में शामिल होकर किसानों को दिलासा दिलाया की उनकी बर्बाद हुई फसल का हर्जाना मिलेगा मौके पर उन्होंने कहा कि रिपोर्ट बनाकर सरकार को देंगे और इसका हर्जाना दिलाएंगे। जहां लोग इस बारिश में घर से बाहर नहीं निकलते अपनी सुरक्षा के लिए अपने घर में मौजूद रहते हैं वही किसानों की खेती में कितना नुकसान हुआ इसकी सुधि लेने विधायक प्रदीप यादव वहां पहुंचते हैं ऐसा लगता है कि इन्हें गरीबों से काफी लगाव है यही कारण है कि लगातार 5 बार इस क्षेत्र के विधायक बने रहे और काफी लोकप्रिय रहे यही कारण है कि लोग इन्हें अपने क्षेत्र का मसीहा मानते हैं।
*समाचार आज तक से मनोज ठाकुर की रिपोर्ट*