दुमका उपचुनाव को लेकर शुरू हुई तैयारी, अप्रैल के अंत तक हो सकता है चुनाव
दुमका उपचुनाव को लेकर शुरू हुई तैयारी, अप्रैल के अंत तक हो सकता है चुनाव
झारखंड में दुमका उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। 16 मार्च को ईवीएम की जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि अप्रैल के अंत या मई के शुरू है सप्ताह में दुमका उपचुनाव संपन्न हो सकता है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दुमका और बरहेट दोनों सीट से विजयी होने के बाद हेमंत सोरेन ने दुमका सीट को छोड़ दिया था। अब वहां उपचुनाव होना है।
2019 के विधानसभा चुनाव में दुमका विधानसभा सीट से झामुमो की तरफ से हेमंत सोरेन तो बीजेपी के तरफ से तत्कालीन मंत्री लुईस मरांडी उम्मीदवार थी। हेमंत सोरेन ने लुईस मरांडी को हराया था।
झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से दुमका सीट के लिए कौन उम्मीदवार होगा अब तक यह साफ नहीं हो पाया है लेकिन चर्चा यह है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका सीट से अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को उम्मीदवार बना सकते हैं या फिर अपने भाई बसंत सोरेन को उम्मीदवार बना सकते हैं। क्योंकि दुमका झामुमो की परंपरागत सीट रही है इसलिए झामुमो उसे किसी भी हाल में छोड़ना या परिवार से दूर करना नहीं चाहेगी।