गोड्डा।बालू माफियाओं और ठेकेदारों की चांदी
—————गोड्डा।बालू माफियाओं और ठेकेदारों की चांदी।
पथरगामा । संवाददाता
प्रखंड में बालू घाट की नीलामी नहीं होने से बालू माफियाओं की चांदी हो गई है । बालू घाटों की नीलामी नहीं होने का फायदा माइनिंग प्रशासन , प्रखंड प्रशासन और बालू माफिया उठा रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र के बिसाहा, कोरका सनातन, सुंदर नदी और सापीन नदी आदि स्थानों से प्रतिदिन ट्रैक्टर और मिनी हाईवा, हाईवा आदि से बालू का उठाव हो रहा है। प्रशासन की लापरवाही से सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है इन बालू घाटों की नीलामी हो जाने से पंचायतों में विकास की राशि आएगी। लेकिन माइनिंग और प्रखंड प्रशासन जानबूझकर इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है। बगैर नीलामी के ही अवैध तरीके से बालू का उठाव धड़ल्ले से हो रहा है । दिन के उजाले में कम और रात के अंधेरे में बालू का उठाव चरम सीमा पर है।
वहीं कुछ ट्रैक्टर मालिक बिहार का चालान लेकर बिहार से ही बालू लेकर झारखंड में प्रवेश करते हैं, उसे भी प्रखंड प्रशासन के द्वारा पकड़ा जाता है । गाड़ी पकड़ने के बाद प्रशासन और ट्रैक्टर मालिक के द्वारा बातचीत के बाद सुविधा शुल्क अदा किए जाने पर ट्रैक्टर या हाईवा को छोड़ दिया जाता है। प्रखंड प्रशासन के इस रवैया से चालान लेकर आने वाले ट्रैक्टर मालिकों में रोष व्याप्त है।