जुगाड़ गाड़ी और मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर, दो घायल

जुगाड़ गाड़ी और मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर, दो घायल
-सूचना दिए जाने के बावजूद घंटों तक नहीं पहुंचा 108 नंबर का एंबुलेंस
हनवारा से जावेद अख्तर की रिपोर्ट

हनवारा/संवाददाता।
सोमवार को महागामा अनुमण्डल अन्तर्गत हनवारा थाना क्षेत्र के खैराटीकर मदरसा के नजदीक जुगाड़ गाड़ी एवं मोटर साइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों में हनवारा थाना क्षेत्र के रामकोल ग्राम निवासी तस्लीम , पिता अकबाल को मामूली चोटें आई। वहीं मोटर साइकिल चालक अफाक, पिता वली ग्राम चखमजा(बिहार) बुरी तरह घायल हो गए। दुर्घटना होने पर 108 नंबर पर कॉल करके एंबुलेंस भेजे जाने का अनुरोध किया गया। लेकिन घंटों तक एंबुलेंस दुर्घटना स्थल पर नहीं पहुंची। घायल दर्द से तड़पते रहे लेकिन एंबुलेंस का कोई अता पता नहीं था।
काफी देर के बाद ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहीं गभीर रूप से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल महागामा भेज दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार, मोटर साइकिल सवार अपने घर से शहजादपुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही खैराटीकर मदरसा के पास पहुंचे , तो सुन्दरचक की तरफ से तेज़ गति में आ रहा जुगाड़ गाड़ी का चालक नियंत्रण खो बैठा और मोटर साइकिल में जोरदार धक्का मार दिया।जिससे मोटर साइकिल चालक समेत करीब 50 फीट दूरी पर जा गिरा। जिससे कि मोटर साइकिल चालक अफाक आलम का हाथ-पैर टूट गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर काफी लोग जमा हो गये।घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा 108 एम्बुलेन्स को घटना की जानकारी दिया गया। लेकिन घण्टों गुजर जाने के बाद भी एम्बुलेन्स घटनास्थल पर नही पहुंच सकी।
सूचना दिए जाने के बावजूद 108 नंबर एंबुलेंस का घटनास्थल पर नहीं पहुंचना स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?