सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने बिखेरा जलवा -भारत भारती पब्लिक स्कूल का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव संपन्न

सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने बिखेरा जलवा
-भारत भारती पब्लिक स्कूल का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव संपन्न
गोड्डा।

शहर के सुप्रसिद्ध विद्यालय भारत भारती पब्लिक स्कूल का दो दिवसीय 20 वां वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार को संपन्न हुआ। समारोह के दूसरे दिन विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पुलिस उपाधीक्षक ( मुख्यालय) कामेश्वर सिंह, विद्यालय के निदेशक प्राणकिस्टो सिंह एवं जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।
समारोह का शुभारंभ महक एवं उसकी टीम द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ । विद्यालय की पृष्ठभूमि पर प्रशांत सिसोदिया ने अपनी प्रस्तुति दी । रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने अभिभावकों , आगंतुक अतिथियों तथा विद्यालय के बच्चों का मन मोह लिया। कुछ प्रमुख प्रस्तुतियों में ताल से ताल मिला ,तुझसे नाराज नहीं जिंदगी श्रुति द्वारा प्रस्तुत की गई। रेशमी रुमाल प्रज्ञा और उसके समूह द्वारा ,पंजाबी भांगड़ा आशुतोष और समूह द्वारा , छपाक स्टोरी थीम राहुल और समूह द्वारा ,बरसो रे मेघा प्रतिभा और उसके समूह द्वारा, यूनिटी इन डायवर्सिटी ड्रामा अचल और उसके समूह द्वारा प्रस्तुत किया गया। नंदलाला बाबा द्वारा रचित महाभारत ने रंगमंच पर धमाल मचा दिया । इस मौके पर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ,पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती ,गोड्डा के जाने-माने फिजीशियन डॉ अशोक कुमार ,भाजपा नेता बबलू सिंह,विभिन्न खेल संघों के सचिव सुरजीत झा ,गोड्डा कॉलेज के प्रोफेसर सतीश चंद्र पाठक, डॉक्टर रंजन कुमार उपस्थित थे। गोड्डा के वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार सपरिवार संपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित रहे और बच्चों का हौसला वर्धन किया।
पुलिस उपाधीक्षक केके सिंह ने बच्चों के संदर्भ से जुड़ी अद्भुत कविताओं का पाठ किया और बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । विद्यालय के शैशव काल से जुड़े देवेंद्र प्रसाद सिंह ने बच्चों के सर्वांगीण विकास और अभिभावक की भूमिका पर प्रकाश डाला। विद्यालय के निदेशक श्री सिंह ने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं। उनका स्थान जन्म देने वाले माता-पिता से ऊपर है।पशु भी जन्म देते हैं और पालन भी करते हैैं इसलिए माता-पिता ज्यादा महत्वपूर्ण है ।
सभी आगंतुकों ने विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से जुड़े सभी प्रोजेक्ट को मील का पत्थर बताया । विद्यालय प्रबंधन की ओर से 2019 की सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को 4001 रुपये नगद प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया गया।इसमें शिवम कुमार तथा सोनी कुमारी हैं जो कि फिलहाल आईआईटी रुड़की में पढ़ाई कर रहे हैं तथा जिन्होंने सीबीएसई बोर्ड में 94.6 तथा 92 प्रतिशत अंक लाया था। दसवीं के टॉपर ऋतिज्ञा झा को भी 4001 रुपए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय के पूर्व छात्र शुभम कुमार, जो कि वर्तमान में एनआईटी जमशेदपुर के छात्र हैं, जिन्हें एमेज़न कंपनी ने बड़ा पैकेज दिया है ,उन्होंने भी बच्चों के साथ अपने अनुभव को साझा किया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से उत्तम प्रोजेक्ट को प्रोत्साहन राशि दी गई ‌। प्रथम स्थान डीआरडीओ से जुड़े प्रोजेक्ट थे तथा तीन द्वितीय पुरस्कार इसमें डिजिटल वॉच ,इको वायरलेस माइक ,वायु प्रदूषण शामिल थे। तृतीय पुरस्कार में भी तीन प्रोजेक्ट को पुरस्कृत किया गया, जिसमें हाइड्रोलिक लिफ्ट, सोलर सिस्टम ,शरीर में रक्त संचार इत्यादि शामिल थे। विद्यालय सचिव शोभा कुमारी सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की। उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे मंच पर जो सफल विद्यार्थी को आपने देखा , हम चाहते हैं कि हमारे विद्यालय के सभी बच्चे इसी तरह अपनी जिंदगी में नई ऊंचाइयों को छुएं। इसमें शिक्षकों और अभिभावकों को मिलकर प्रयास करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?