अवैध देसी शराब कारोबारी के खिलाफ बसंतराय प्रशासन ने चलाया अभियान
-अवैध देसी शराब कारोबारी के खिलाफ बसंतराय प्रशासन ने चलाया अभियान
गोरगामा में नष्ट की गई शराब, ध्वस्त की गई शराब भट्टी
बसंतराय से कामिल की रिपोर्ट
गोड्डा
बसंतराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारखंड एवं बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध देसी शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। इस सीमावर्ती क्षेत्र से निकटवर्ती बिहार के ग्रामीण इलाकों में भी शराब की आपूर्ति की जाती है। होली के मौके पर अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए प्रखंड प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने शनिवार को राहा पंचायत के गोरगामा गांव में छापामारी कर अवैध शराब के कारोबार का पर्दाफाश किया।स्थानीय पुलिस प्रशासन ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को देसी शराब बनाने वाले ठिकानों पर छापेमारी करते हुए पांच जरकिन देसी शराब एवं शराब बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री समेत लगभग 6 क्विंटल महुआ को नष्ट किया।
गोरगामा गांव में 6-7 घरों में अवैध रूप से देसी शराब के उत्पादन एवं कारोबार का धंधा फल-फूल रहा था। बसंतराय के प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार, थाना प्रभारी गिरिधर गोपाल,रफीक आलम सहित बसंतराय प्रशासन के द्वारा अवैध शराब के निर्माण स्थल पर धावा बोला गया। छापेमारी की भनक मिलते ही शराब बनाने वाले घरों के लोग अपने घर को छोड़कर भाग गये। छापेमारी के क्रम में शराब बनाने में उपयोग होने वाले समान को जमीन के अंदर से भी निकाला गया । बताया जा रहा है शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री भारी मात्रा में नष्ट की गई।
बरामद शराब एवं शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों की भारी मात्रा में बरामदगी से समझा जा रहा है कि इस गांव में व्यापक पैमाने पर अवैध रूप से देसी शराब का उत्पादन किया जा रहा था। लोगों का कहना है कि सीमावर्ती क्षेत्र का यह गांव अवैध शराब का अंतर प्रांतीय मंडी वर्षों से बना हुआ है। इसके पहले कभी भी प्रशासन द्वारा इस गांव में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, जिसके कारण अवैध शराब के कारोबारी बेखौफ होकर अपना धंधा चला रहे थे।
थाना प्रभारी गिरिधर गोपाल ने बताया कि हमलोगों को गुप्त सूचना मिली थी कि गोरगामा में देसी शराब बनाया जाता है।वहीं इसी बीच होली पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने एवं शराब की बिक्री पर शिकंजा कसने हेतु पिछले शांति समिति के बैठक में भी बोल दिया गया था। उन्होंने बताया कि गोरगामा गांव में छापेमारी कर अवैध रूप से निर्मित देसी शराब को नष्ट किया गया है। बताया कि गांव के जिन घरों से अवैध देसी शराब एवं शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री बरामद की गई है, उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार ने कहा कि अवैध देसी शराब कारोबारी पर रोक लगाने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है। इस अवैध धंधे में शामिल व्यक्तियों के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी l