हनवारा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा -एक गिरफ्तार, तीन फरार -चोरी की एक बाइक बरामद
हनवारा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा
-एक गिरफ्तार, तीन फरार
-चोरी की एक बाइक बरामद
हनवारा से जावेद अख्तर की रिपोर्ट
हनवारा:
हनवारा पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर हनवारा थाना क्षेत्र के खैराटीकर से चोरी हुए मोटर साईकिल चोर गिरोह का खुलासा कर दिया है।बुधवार को पुलिस टीम के द्वारा बिहार के बांका जिला के धनकुण्ड थाना क्षेत्र के हसाय गांव के रकीव अंसारी को गिरफ्तार कर चोरी हुई बाइक लिया गया।
गुरुवार को हनवारा थाना प्रभारी सूरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया कि बीते 28 फरवरी को हनवारा थाना क्षेत्र के खैराटीकर से पल्सर (220) मोटरसाइकिल चोरी की घटना हुई थी ।बाइक चोरी की घटना का आवेदन थाना में दिया गया था।अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना कांड संख्या 18/20,धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा छानबीन के क्रम में बिहार के बांका जिला अंतर्गत धनकुण्ड थाना क्षेत्र के हसाय गांव के मनोव्वर अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र रकीब अंसारी के घर से मोटरसाइकिल को बरामद किया गया और रकीब अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरोह के अन्य तीन युवक अब भी फरार चल रहे हैं। मोबाइल फोन की बरामदगी नही हुई हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य व्यक्तियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मालूम हो कि बीते 28 फरवरी को हनवारा थाना क्षेत्र के खैराटीकर में छोटू यादव के होटल के समीप से सिरसी गांव के मनोव्वर आलम का पल्सर(220) मोटरसाइकिल चोरी कर ली गयी थी। मोटरसाइकिल मालिक ने हनवारा थाना में लिखित आवेदन देते हुए कहा था कि काला रंग का पल्सर(220) बाइक उड़ा लिया गया है। मनोव्वर आलम नाश्ता करने के लिए खैराटीकर स्थित यादव होटल में गया था। इसी बीच अज्ञात दो लड़का उसके पास पहुंचा और बैठ गया।मनोव्वर आलम ने अपनी बाइक की चाभी टेबल पर रखी थी।एक लड़का ने टेबल पर रखा गाड़ी की चाभी को अपने कब्जे में ले लिया।वही दूसरा लड़का के द्वारा उनके पास बड़ी नरमी दिल से मोबाइल फोन बात करने के लिए मांग किया फिर क्या था मोबाइल फोन से बात करते हुए गाड़ी के पास पहुंच गया।जिसके द्वारा गाड़ी की चाभी लिया गया था वह भी गाड़ी के पास जा निकला। इसी बीच दोनों युवक बाइक लेकर फरार हो गया। क्षेत्र के लोगो का कहना हैं की खैराटीकर में अंग्रेजी शराब दुकान है , जहां प्रतिदिन बिहार से अपराधी किस्म के लोग शराब पीने आते हैं और अपराध की योजना बनाते हैं।