बजरंगबली प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकली भव्य कलश यात्रा
बजरंगबली प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकली भव्य कलश यात्रा
गोड्डा।सदर प्रखंड अंतर्गत भदराय गांव में बजरंगबली की 30 फ़ीट ऊंची प्रस्तर – प्रतिमा स्थापित की गयी है। गुरुवार को प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए गांव के सनोज कुमार साह एवं उनकी पत्नी मंजू देवी की अगुवाई में 151 कुंवारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश भरने के लिए करीब 4 किलोमीटर की दूरी तय कर जिला मुख्यालय, गोड्डा के शिवपुर मोहल्ला स्थित प्रसिद्ध श्री रत्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचीं। शिवपुर के शिवगंगा तालाब में कलश भरने का काम किया गया। इसके बाद शिवपुर से भदराय तक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर समाजसेवी सुरजीत झा ने कलश यात्रा में शामिल होकर ग्रामीणों का उत्साहवर्धन किया।
आयोजक सनोज कुमार साह ने बताया कि शुक्रवार को 24 घंटे का अखंड संकीर्तन प्रारम्भ होगा और शनिवार को महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। समारोह को सफल बनाने में सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार उर्फ सोनू, सुधाकर, पिंटू, सुमन,जीवन, संजय, सुरेश, प्रह्लाद और प्रकाश सहित पूरे समाज का योगदान सराहनीय रहा।