जनता दरबार का आयोजन किया गया
गोड्डा।आज जनता दरबार आयोजन उप निर्वाचन पदाधिकारी गोड्डा सह सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा विवेक सुमन के द्वारा किया गयाआज जनता दरबार का आयोजन उप – निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा विवेक सुमन के द्वारा आयोजित किया गया । जिसमें जिले के दूरदराज के गांव से 10 लोगों ने आकर समस्याओं को लेकर आवेदन समर्पित किया । श्री सुमन के द्वारा सभी की शिकायतों को बारी बारी से सुना गया ।और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। ज्ञात हो कि उपायुक्त गोड्डा अथवा अन्य वरीय पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और गुरुवार को समय 12:00 बजे जनता दरबार का आयोजन किया जाता है।जिसमें जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं। जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास मे गड़बड़ी, भू-अर्जन ,जमीन संवधी विवाद, स्थानांतरण, वृद्धा पेंशन , राशन कार्ड, पर उन्होंने संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया । वृद्धा एवं विधवा पेंशन से संबंधित अधिकांश मामलों को विशेषकर ईन के द्वारा सामाजिक सुरक्षा कार्यालय मे निष्पादन के लिए भेज दिया गया।
जनता दरबार मे साक्षी कुमारी, अर्चना कुमारी ,मोस्मात लता देवी , दिवाकर दत्त ,मोहम्मद खालीद ,एवं अन्य उपस्थित हुए।
*समाचार आजतक*