मारपीट एवं छिनतई के आरोप में पांच गिरफ्तार


-ईसीएल की राजमहल परियोजना में आउटसोर्सिंग पर काम करने वाली महालक्ष्मी कंपनी के वाहन चालक से अपराधियों ने की थी मारपीट
फोटो
गोड्डा।
ईसीएल की राजमहल परियोजना, ललमटिया की आउटसोर्सिंग महालक्ष्मी कंपनी के वाहन चालक से मारपीट एवं छिनतई करने के आरोप में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
19.09.19 को समय 01ः20 बजे रात्रि में महालक्ष्मी कम्पनी, राजमहल परियोजना, ललमटिया के वाहन सं0-जे0एच0 17 एच0-2601 के चालक कमलेश गुप्ता ओ0बी0 मिट्टी को लोडकर डंपिंग एरिया में फेंकने के लिए जा रहे थे। इसी क्रम में पहले से घात लगाकर बैठे 6-7 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा बलपूर्वक गाड़ी को रोककर वादी को गाड़ी से उतारकर लाठी-डण्डा, फैट-मुक्का से मारकर गंभीर रूप से जख्मी करते हुए वादी का एम0आई0 कम्पनी का एण्ड्रायड फोन छिन लिया। इस सन्दर्भ में ललमटिया थाना काण्ड सं0-77/19 दिनांक 19.09.19 धारा-147/148/ 149/341/323/379/427/504/506 भा0द0वि0 अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध दर्ज किया गया है। श्री शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल, पुलिस अधीक्षक, गोड्डा के द्वारा उक्त काण्ड के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु श्री विरेन्द्र कुमार चैधरी, अनु0पु0पदा0, महागामा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक, गोड्डा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम के द्वारा ललमटिया थाना अन्तर्गत ग्राम नीमा नयाटोला, हिजुकिता में छापामारी कर घटना में संलिप्त 05(पाॅच) अपराधियों 1.फैयाज अंसारी पे0 सिराजुद्धीन अंसारी, 2. बरजान अंसारी पे0 गुलाम अंसारी 3. अकील अंसारी पे0 स्व0 रौशन अंसारी तीनों सा0 नीमा नयाटोला, हिजुकिता, 4. सलाउद्धीन अंसारी पे0 जलाल अंसारी एवं 5. मो0 फैयाज अंसारी पे0 सलीम अंसारी, दोनों सा0 नीमा, सभी थाना ललमटिया, जिला गोड्डा को गिरफ्तार किया गया। उनके द्वारा अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए इस घटना को अंजाम देने की बात बताया गया है। इनके पास से काण्ड के वादी से छिना गया मोबाईल बरामद किया गया है।

*समाचार आज तक*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?