जनता के घर-घर जाकर उनके सभी समस्याओं के निदान
आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहल करते हुए *” सरकार आपके द्वार “* कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 04 मार्च 2020 दिन बुधवार को गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंड में प्रखंड वासियों की समस्याओं के समाधान के लिए जनता दरबार का आयोजन उपायुक्त गोड्डा सुनील कुमार निदेशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी गोड्डा मेधनाथ उरांव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मेधनाथ उरांव ने विभागवार समस्याओं को सुना और उनके समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए*
कार्यक्रम के आयोजन का दिशानिर्देश राज्य सरकार के द्वारा प्राप्त हुआ है। इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्रवासियों को सभी विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं से योग्य लाभुकों को आच्छादित करने के साथ-साथ पेंशन, राशन एवं अन्य सुविधाओं का लाभ देना है। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंगटी, अंचलाधिकारी ठाकुरगंगटी, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख,एवं उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मेधनाथ उरांव ने कहा कि *सरकार आपके द्वार* कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर किया जा रहा है, जिसका एक मात्र मकसद है कि आम जनों की पहुंच सरकार तक सुगमता के साथ उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि आपकी समस्या प्रखण्ड स्तर पर हीं दूर करने के प्रयास हेतु सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा 18 स्टॉल लगाया गया है जहां पर आप अपनी समस्याओं का अविलंब समाधान पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन आप सभी क्षेत्रवासियों को सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलवाने एवं क्षेत्र में रह रहे असहाय वृद्ध एवं विधवा माताओं को सरकारी राशन एवं पेंशन उपलब्ध करवाने हेतु किया गया है। आप लोग इसका लाभ ले सकते हैं।
इसके अलावे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के श्रम अधीक्षक श्री नरेंद्र कुमार अंचलाधिकारी ग्मेहरमा,श्री खगेन महतो , समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती भारती, जिला कृषि पदाधिकारी श्री सुनील कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती फूलमणी खलको, जिला कल्याण विभाग पदाधिकारी श्री जयप्रकाश मेहरा के द्वारा आमजनमानस को सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी और उन्होनें कि इन योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करें एवं विभिन्न योजनाओं के लाभ लेने हेतु क्या-क्या पात्रता है आदि की जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य, श्रीमती गौरी प्रिया ,एवं श्री निरंजन पोद्दार ,प्रमुख श्रीमती मुन्नी देवी एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा भी संबोधित किया गया एवं योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारियां प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा 18 स्टॉल लगाए गए जहां पर आप अपनी समस्याओं का अविलंब समाधान पा सकते हैं।
*कार्यक्रम में इन विभागों के द्वारा लगाया गया स्टॉल*
आज के कार्यक्रम में आपूर्ति विभाग ,कृषि एवं सहकारिता विभाग ,पशुपालन विभाग, आधार कार्ड पंजीकरण, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, श्रम विभाग, जिला सामाजिक सुरक्षा, राजस्व विभाग एवं प्रधानमंत्री सम्मान निधि, मनरेगा ,जेएस एलपीएस, कौशल विकास, विद्युत विभाग, मत्स्य विभाग, पंजाब नेशनल बैंक चान्दा, निर्वाचन विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, हरि देवी अस्पताल ठाकुरगंगटी के द्वारा जागरूकता हेतु स्टॉल लगाए गए थे।
इस कार्यक्रम के दौरान श्रम अधीक्षक गोड्डा श्री नरेंद्र कुमार , सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी गोड्डा श्री अनिल टूडू , डीपीएम श्री सुशील दास जिला कृषि पदाधिकारी श्री सुनील कुमार पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल कार्यपालक अभियंता गोड्डा श्री अरुण कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री जयप्रकाश मेहरा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड कार्यालय ठाकुरगंगटी के पदाधिकारीगण एवं कर्मी सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।