महागामा में उपलब्ध कराए जाएं दो अग्निशामक वाहन: अभिनव

महागामा में उपलब्ध कराए जाएं दो अग्निशामक वाहन: अभिनव
फोटो कैप्शन एसडीओ को ज्ञापन सौंपते कांग्रेस नेता
महागामा। संवाददाता
कांग्रेस के जिला सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर अभिनव कुमार सिंह ने प्रशासन से महागामा अनुमंडल क्षेत्र के लिए दो अग्निशामक वाहन उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में शनिवार को महागामा के अनुमंडल अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन की प्रतिलिपि उपायुक्त एवं महागामा की विधायक को भी प्रेषित किया गया है।
श्री सिंह ने आने वाली गर्मी को देखते हुए जल्द से जल्द दो अग्निशामक वाहन की व्यवस्था महागामा में करने की मांग की है। ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि महागामा अनुमंडल के श्रेणी में आ चुका है। अब गर्मी का मौसम आने ही वाला है । यदा- कदा ग्रामीण स्तर पर आग लगने की प्रायः शिकायत आते ही रहती है इस समस्या के समाधान हेतु अग्निशामक वाहन (दमकल) की इस अनुमंडल में नितान्त आवयश्कता है। जिसे अग्नि प्रभावित जगहों पर नियंत्रण हेतु अविलंब उपयोग में लाया जा सके।
उन्होंने लिखा है कि पूर्व में अधिकांश मामलों में देखा गया है कि आग लगने पर अग्निशामक वाहन पूरी तरह आग से जलकर नष्ट हो जाने के बाद ही प्रभावित स्थल पर पहुंचते हैं। इस समस्या से निदान हेतु महागामा अनुमंडल में दो अग्निशामक वाहन उपलब्ध कराया जाय। जिससे आग लगने से महागामा अनुमंडल के ग्रामीणों को इससे सुरक्षा के साथ जानमाल का नुकसान न हो। अनुमंडल पदाधिकारी महागामा को ज्ञापन देते वक्त एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मुन्ना राजा, महागामा दक्षिणी मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार रजक, गौतम ठाकुर, संजीव महतो, आदिल, बंटी, राजेश भगत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?