पीएम किसान सम्मान के लाभुक उठाएं केसीसी का लाभ: निर्मल

-सहकारिता बैंक के खाताधारकों को वितरित किया गया केसीसी
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा:
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभुकों के बीच किसान क्रेडिट कार्ड( केसीसी) के वितरण के लिए शनिवार को जिला सहकारिता बैंक, गोड्डा में एक समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर अग्रणी बैंक प्रबंधक ( एलडीएम) आरके दुबे एवं नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक ( डीडीएम) निर्मल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारिता बैंक के प्रबंधक रंजन कुमार कर रहे थे।
इस मौके पर अग्रणी बैंक पदाधिकारी श्री दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभुकों को सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा है। सरकार की योजनाओं को आप तक पहुंचाना बैंक की ड्यूटी है। उन्होंने कहा कि इस जिले में गोपालन की अच्छी संभावना है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के वैसे लाभुक, जो पशु पालन एवं मत्स्य पालन से जुड़े हुए हैं, को भी वर्किंग कैपिटल किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से देने की योजना है। आपकी समृद्धि की यात्रा अबाध गति से चलता रहे , यही सरकार की मंशा है
श्री दुबे ने कहा कि तीन लाख रुपए तक के लोन पर कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लगेगा। लेमन ग्रास की खेती करने वालों के लिए भी किसान क्रेडिट कार्ड से लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर नाबार्ड के डीडीएम निर्मल कुमार ने कहा की पीएम किसान योजना के लाभुकों को केसीसी से आच्छादित करने के लिए 8 फरवरी से 29 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया गया। लाभुकों को एक पेज का फॉर्म भर कर देना है, जो काफी सरल है।
उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा गिनाते हुए बताया कि इस पर काफी कम सूद लगता है। नियमित भुगतान करने पर सूद चार फीसदी लगता है, जिसमें तीन फीसदी सरकार देती है। इस तरह नियमित भुगतान करने वालों को महज एक फीसदी सूद देना पड़ता है।
श्री कुमार ने प्रधानमंत्री सम्मान योजना के किसानों से अनुरोध किया कि वे केसीसी का लाभ उठाएं। इस बारे में अपने निकटवर्ती किसान मित्रों के बीच भी जागरूकता फैलाएं। आप इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत ऋण की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं और दो बीमा भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने उपस्थित किसानों से कहा कि सभी जरूरतों को पूरा करने का साधन केसीसी है। कृषि कार्य के लिए किसान बाहर से दिल देता है तो उसे बहुत ज्यादा सूद देना पड़ता है। जबकि केसीसी से ऋण लेने पर और नियमित भुगतान करने पर बहुत कम सूद लगता है।
नाबार्ड के डीडीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की योजना 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य की पूर्ति में किसान क्रेडिट कार्ड बहुत बड़ा सहारा बन सकता है।
उन्होंने सहकारिता बैंक के शाखा प्रबंधक रंजन कुमार के क्रियाकलापों की भूरी भूरी प्रशंसा की। कहा, वर्तमान शाखा प्रबंधक के कार्यकाल में बैंक की गतिविधियों में तेजी आई है। किसानों को भरपूर लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार झा एवं महासचिव योगेश चंद्र झा भी उपस्थित थे मौके पर बैंक सखी आरती कुमारी एवं बैंक से भी विकास मंडल तथा बुढ़ीकुरा पैक्स के अध्यक्ष मोतीलाल भगत एवं कठौन पैक्स के अध्यक्ष सुनील कुमार मरांडी को सम्मानित किया गया। मौके पर दो किसानों नागेश्वर पंजियार एवं पल्लवी कुमारी को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया।

*समाचार आज तक*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?