सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन
गोड्डा। बसंतराय प्रखंड के बाघाकोल बसंतपुर गांव में कलश विसर्जन यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन हो गया। सबसे पहले हवन कर पूर्ण आहुति दी गई। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से 301 कन्याओं द्वारा भव्य कलश विसर्जन यात्रा निकाली गई कलश विसर्जन यात्रा कथा स्थल से होते हुए बाघाकोल कोलहड्डा स्थित बजरंगबली मंदिर की परिक्रमा पूरी करते हुये प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर की प्रक्रिया पूरी कर बसंतराय पोखर तक पहुंची। जहां सभी कलश धारियों ने अपना-अपना कलश विसर्जित किया। कलश विसर्जन के बाद श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद तथा शरबत की व्यवस्था की गई थी। कलश विसर्जन यात्रा के दौरान भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूम उठे तथा एक दूसरों के गालों पर अभी लगाया गया। कलश विसर्जन यात्रा को सफल बनाने के लिए छात्र चेतना संगठन के जिला प्रभारी नितेश कुमार मिश्रा, कमेटी के अध्यक्ष कपिल देव शाह, मुख्य यजमान राधा कृष्ण शाह एवं मीरा देवी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। विसर्जन यात्रा के दौरान बसंतराय प्रशासन की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
*समाचार आज तक*