जरूरतमंद बच्चों के लिए स्पॉन्सरशिप, फोस्टर केयर, गैर संस्थागत एवं वैकल्पिक देखभाल पर हुई व्यापक चर्चा
गोड्डा। आज(शुक्रवार) को जिला बाल संरक्षण इकाई, समाहरणालय, गोड्डा में बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाइन गोड्डा, स्पॉन्सरशिप एंड फोस्टर केयर अप्रूवल कमिटी के सदस्य एवं सृजन फाउंडेशन, हजारीबाग, झारखंड के पदाधिकारियों के साथ जरूरतमंद बच्चों के लिए गैर-संस्थागत एवं वैकल्पिक देखभाल और स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर योजना पर व्यापक चर्चा हुई. सृजन फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने जिला बाल संरक्षण इकाई गोड्डा द्वारा स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर योजना की प्रगति की जानकारी ली, केस स्टडीज एवं चुनौतियों पर व्यापक चर्चा की एवं इस कार्य को बेहतर तरह से करने के लिए अनुभव एवं सुझाव का आदान-प्रदान किया गया. इस बैठक में बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री विनय कुमार चौधरी, श्री विजय कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री रितेश कुमार, विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी श्री राजेश कुमार गुप्ता, संरक्षण पदाधिकारी (संस्थागत) श्री विकास चंद्र, संरक्षण पदाधिकारी (गैर संस्थागत) श्री ओम प्रकाश, परामर्शी श्री वरुण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मो. मुजफ्फर आलम, चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक श्री सत्य प्रकाश, सृजन फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती पूजा, प्रोग्राम मैनेजर श्री राजीव रंजन सिन्हा, सीपीओ श्री संजय कुमार एवं अन्य उपस्थित हुए।
*समाचार आज तक*