ग्रामीण कौशल योजना कैंप का आयोजन।
गोड्डा। आज मेहरमा प्रखंड परिसर में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत यूथ मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के द्वारा आयोजित की गई। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी मेहरमा सुरेंद्र उरांव, अंचलाधिकारी मेहरमा खगेंद्र महतो एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील दास के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला कार्यक्रम प्रवंधक गोड्डा के द्वारा ग्रामीणों को संबोधित किया गया ।उनके द्वारा बताया गया कि आप अधिक से अधिक संख्या में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना से जुड़े और इनका अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 18 से 35 वर्ष की आयु के बेरोजगार सभी युवक-युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान कर प्रशिक्षणोउपरांत रोजगार के अवसर प्रदान करना है। जिनमें विभिन्न ट्रेडों जैसे सिलाई ,नर्सिंग ,लॉजिस्टिक, वेल्डिंग, कार सर्विसिंग ,हेतु कुल 3767 प्रतिभागियों के द्वारा अपना अपना पंजीकरण कराया गया। जिन्हें विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे ।इस कार्यक्रम में प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन एजेंसी (पी .आई. ए) की मदद के जरिए रोजगार मुहैया कराई जाएगी। जिनमें डाटा प्रो ,आरसेटी , सेफडुकेट लॉजिस्टिक ,महानदी ,फॉरेस्टी, लॉजिक प्रो कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, एसएलसी एस सम्मिलित हैं ।इन सभी के जरिए प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार मुहैया कराई जाएगी ताकि जिले के युवक एवं युवतियां आत्मनिर्भर बन सकेंगे ।
कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के डीपीएम के द्वारा भी संबोधित किया गया एवं प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी प्रदान की गई ।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मेहरमा सुरेन्द्र उरांव, अंचलाधिकारी खगेन महतो , जेएसएलपीएस के डीपीएम सुशील दास एवं प्रखंड कर्मी ,मुखिया एवं अन्य मौजूद थे।
*समाचार आज तक*