जिला नजारत उपसमाहर्ता सह जिला परिवहन पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा जनता दरबार आयोजन किया गया।
गोड्डा।आज समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में उपायुक्त गोड्डा किरण पासी के निदेशानुसार जिला नजारत उपसमाहर्ता सह जिला परिवहन पदाधिकारी गोड्डा मनोज कुमार के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया । जिसमें जिले के दूरदराज के गांव से 10 लोगों ने आकर समस्याओं को लेकर आवेदन समर्पित किया। पदाधिकारी द्वारा सभी की शिकायतों को बारी-बारी से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। ज्ञात हो कि उपायुक्त अथवा अन्य वरीय पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और गुरुवार को समय 12:00 बजे जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जिसमें जिले के विभिन्न भागों से लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं। जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास ,वेतन भुगतान , रोजगार ,भूमि विवाद , पेंशन, राशनकार्ड मे नाम जोड़ने के संबंध मे ,स्वामी विवेकानंद निशक्त प्रोत्साहन योजना, आवेदन पर पदाधिकारियों के द्वारा संबंधित विभाग को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। पेंशन संबंधी मामले को महोदय के द्वारा सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के अधिकारियों को निष्पादन हेतु प्रेषित किया गया।
जनता दरबार मे गुड्डू कुमार जयसवाल, पुजा कुमारी, आकाश दास, साहीन खातून,प्रहलाद यादव ,माधी देवी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
*समाचार आज तक*