पथरगामा में लकड़ी माफिया ने काट दिया विशाल बरगद का पेड़।
पथरगामा। प्रखंड के बोहा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुसुम टोला स्कूल के सामने एक विशाल बरगद के पेड़ को लकड़ी माफियाओं के द्वारा काट कर गिरा दिया गया। इस दिशा में वन विभाग और प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं के द्वारा फलदार वृक्ष समेत बरगद, शीशम, सागवान, सखुआ आदि पेड़ों को काटकर बेचने का काम किया जा रहा है । इस दिशा में प्रखंड प्रशासन के अलावे वन विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है ।
बताते चलें कि बोहा पंचायत मे वन विभाग की ओर से वन प्रहरी हमेशा वृक्षों की रक्षा के लिए घूमते रहते घूमते रहते हैं । लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुसुम टोला स्कूल के सामने कटा हुआ विशाल बरगद के पेड़ पर उनकी निगाह कैसे नहीं पड़ी । इससे साफ जाहिर होता है कि वन विभाग के कर्मियों की मिलीभगत से लकड़ी माफियाओं के द्वारा वृक्ष काटने का काम किया जा रहा है। एक तरफ वन विभाग के द्वारा वृक्ष लगाने का काम किया जा रहा है , वहीं दूसरी ओर लकड़ी माफियाओं के द्वारा पेड़ काटा जा रहा है । इस संबंध में गोड्डा के वन प्रमंडल अधिकारी से फोन पर संपर्क करना चाहा, लेकिन बातचीत नहीं हो सकी।
*समाचार आज तक*