भारत की जनगणना हेतु प्रशिक्षण शिविर आयोजित।

गोड्डा। आज समाहरणालय स्थित सभागार में भारत की जनगणना 2021 हेतु दूसरे दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा हरिवंश पंडित के द्वारा प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में इनके द्वारा जनगणना संबंधित संपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के अधिकारियों को जनगणना कराने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एन पी आर) 2020 के प्रपत्र को भरने एवं मोबाइल ऐप के जरिए भी डाटा अपडेट करने हेतु विस्तृत रूप से जानकारियां प्रदान की गई। और इनके द्वारा मकान सूचीकरण और मकानों की गणना की जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि मोबाइल मैंपिंग एप 2021 के माध्यम से भी हाउस लिस्टिंग ब्लॉक (एचएलबी) की सीमाओं का मोबाइल ऐप द्वारा अंकित किया जा सकता है । राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर 2020 आद्यतन कराना , मोबाइल ऐप में गूगल प्ले स्टोर में डाउनलोड करा कर जनगणना 2021 संबंधित जानकारियां प्राप्त की जा सकती है। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(एनपीआर) 2020 में भारत सरकार ने अप्रैल- सितंबर 2020 के दौरान भारत की जनगणना 2021 के मकान सूचीकरण एवं मकान गन्ना चरण के साथ-साथ मौजूदा एनपीआर डेटाबेस को अद्यतन करने का निर्णय लिया है ।प्रगणकों द्वारा सभी निवासियों के विवरणों का सत्यापन घर-घर जाकर करते हुए जनसांख्यिकीय डेटा को अद्यतन करते हुए एनपीआर अद्यतन किया जाएगा । जनगणना 2021 प्रबंधन एवं निगरानी प्रणाली के बारे में बताते हुए कहा गया कि पोर्टल पर इसे कैसे लोड करें आप लोग अच्छी तरह से समझ ले । ताकि डेटा पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।
मौके पर अपर समाहर्ता गोड्डा रंजीत कुमार लाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी पोड़ैयाहाट, महागामा, पथरगामा ,मेहरमा,गोड्डा, ठाकुरगंगटी बसंतराय ,बोआरीजोर एवं अन्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

*समाचार आज तक*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?