एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन।

गोड्डा।आज मंगलवार को प्रखंड कार्यालय महागामा में दीनदयाल ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया ।इसमें कुल 8 प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन सेंटर उपस्थित हुए। इसका उद्घाटन जेएसएलपीएस के डीपीएम श्री सुशील दास एवं अन्य की उपस्थिति में की गई। रोजगार मेला में जेएसएलपीएस डीपीएम के द्वारा महागामा प्रखंड से आए युवक एवं युवतियों को संवोधित किया गया एवं उन्हें बताया गया कि विभिन्न स्टालों के माध्यम से आप अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। महागामा प्रखंड में बेरोजगार युवक-युवतियों को बृहत मात्रा में रोजगार प्रदान की जा सके इसके लिए आज रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। रोजगार मेला मे कुल 1174 युवक एवं युवतियों ने रजिस्ट्रेशन किया ।रोजगार मेला में सखी मंडल की दीदीयों के द्वारा हिस्सा लिया गया जिनकी कुल संख्या लगभग 450 थी।रोजगार मेला मे कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर और पीआरपी और बीपीएम का योगदान महत्वपूर्ण रहा।
मौके पर महागामा प्रखंड के जेएसएलपीएस के कर्मी, बेरोजगार युवक एवं युवतियां उपस्थित थे।

*समाचार आज तक*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?