मेगा हेल्थ कैंप में 600 लोगों की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन सोमवार को सदर प्रखंड के धमसाईं ग्राम के मंदिर परिसर में किया गया। साथ ही मिशन पिंक हेल्थ के तहत किशोरियों में एनीमिया की भी जांच की गई । जांच शिविर डॉ एसपी मिश्रा, सिविल सर्जन गोड्डा की अगुआई में की गई , जिसमें निम्नलिखित चिकित्सकों ने भाग लिया – डॉ एस के चौधरी डॉ अशोक कुमार, डॉ सत्येंद्र मिश्रा, डॉ बनदेवी झा, डॉ मंटू टेकरीवाल, डॉ कुलानन्द चौधरी, डॉ डी के गौतम, डॉ प्रभा रानी प्रसाद आई एम ए सेक्रेटरी डॉ तारा शंकर, डॉ जयश्री डॉ प्रियंका, डॉ मुकेश बाबू, डॉ निशांत डॉ ऋचा आदि शामिल थे । कैंप में तक़रीबन 600 लोगों का इलाज किया गया एवं मुफ़्त दवाइयाँ भी दी गईं । मौके पर सी एस ऑफिस के स्टाफ प्रेमकांत झा, सुनील, संजय, तथा स्वास्थ्य कर्मियों मनीषा कुमारी त्रिपुरा कुमारी राजेश कुमार अनुज ठाकुर, ग्रामीणों में संजीव झा, संजय आदि की भूमिका भी सराहनीय रही।
*Samacharaajtak*