सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन।

 

आज  सरकार आपके द्वार के तहत जिले के सभी 9 प्रखंडों (मेहरमा प्रखंड अंतर्गत कसवा पंचायत, ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत खरखोदिया पंचायत, बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत डुमरिया पंचायत, महागामा प्रखंड अंतर्गत घाट गमहरिया पंचायत, बसंतराय प्रखंड अंतर्गत कदमा पंचायत, पथरगामा प्रखंड अंतर्गत बोहा पंचायत, गोड्डा प्रखंड अंतर्गत जमनीपहाड़पुर पंचायत, पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत बांझी पंचायत, सुंदरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत कुशमाहा पंचायत) में पंचायत स्तरीय विशेष शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गए स्टॉल में आकार आमजनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। जिसके निष्पादन हेतु अधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

कार्यक्रम के आयोजन का दिशानिर्देश राज्य सरकार के द्वारा प्राप्त हुआ है। इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्रवासियों को सभी विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं से योग्य लाभुकों को आच्छादित करने के साथ-साथ पेंशन, राशन एवं अन्य सुविधाओं का लाभ देना है। *सरकार आपके द्वार* कार्यक्रम के अंतर्गत सभी पात्र व्यक्तियों को कल्याणकारी योजना का लाभ सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने एवं विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लंबित दावों के भुगतान के साथ-साथ आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका/ पारा शिक्षक, मदरसा शिक्षक, अनुबंध कर्मियों आदि के लंबित मानदेय वेतन के भुगतान तथा विभिन्न स्तरों कार्यान्वित की जाने वाली योजना /कार्यक्रमों के संदर्भ के शिकायतों की प्राप्ति एवं निष्पादन के साथ-साथ फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन अनुश्रवण व निगरानी हेतु विशेष शिविर में सरकार द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए विभिन्न विभागों में जिला अंतर्गत प्रखंड एवं पंचायत मुख्यालय स्तर पर आयोजित विशेष शिविर का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। प्रखंड मुख्यालय में दिनांक 22 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार को महागामा, बोआरीजोर, सुंदरपहाड़ी ,पथरगामा, पोड़ैयाहाट, बसंतराय के लिए निर्धारित किया गया है जिसमें उपायुक्त गोड्डा  जिला स्तरीय प्राधिकृत पदाधिकारी की निगरानी में शिविर का आयोजन किया जाना निश्चित है। इसी प्रकार पंचायत मुख्यालय स्तर पर शिविर का आयोजन प्रत्येक शनिवार 25 जनवरी से 29 फरवरी तक उप विकास आयुक्त गोड्डा की निगरानी में शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें 9 प्रखंडों के पंचायत शामिल हैं।

*समाचार आज तक*

 

One thought on “सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?