अमित को देश के सर्वश्रेष्ठ आदर्श युवा विधायक का मिला सम्मान बढ़ा गोड्डा का मान।
- अमित को देश के सर्वश्रेष्ठ आदर्श युवा विधायक का मिला सम्मान, बढ़ा गोड्डा का मान
-दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में आज किए गए सम्मानित
-एमआईटी, स्कूल ऑफ गवर्नमेंट, पुणे के छात्र संसद द्वारा चयनित किए गए थे विधायक
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा:
स्थानीय विधायक अमित कुमार मंडल को देश के सर्वश्रेष्ठ आदर्श युवा विधायक का सम्मान मिलने पर इलाके में खुशी की लहर है। सम्मान से नवाजे जाने की सूचना मिलने पर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। आज दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में श्री मंडल को जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी उपलब्धियों को लेकर सम्मानित किया गया।
गोड्डा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा के युवा तुर्क विधायक अमित मंडल को आज दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 10 वें भारतीय छात्र संसद,एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट, पुणे के भव्य सम्मान सामरोह में देश के सर्वश्रेष्ठ आदर्श युवा विधायक सम्मान 2019 से नवाजा गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक मामले के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मौजूद थे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर तीन दिनों तक चल रहे इस समारोह में स्वामी रामदेव, डॉ अन्ना हजारे ,श्री श्री रविशंकर , बचपन बचाओ आंदोलन के अगुवा कैलाश सत्यार्थी , केंद्र सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी , मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव प्रकाश करात समेत कई राजनीतिक जगत, उद्योग जगत,फिल्मी जगत एवं खेल जगत के अनेक चर्चित हस्ती अधिवेशन में शिरकत करे हैं ।
अधिवेशन 20 फरवरी से 23 फरवरी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 10 हजार से ज्यादा राजनीतिक एवं समाज सेवा के क्षेत्र से छात्र एवं छात्राएं शिरकत कर रहे हैं। तकरीबन 450 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि अधिवेशन का हिस्सा बने हैं।
10 वें भारतीय छात्र सांसद अधिवेशन को लोकसभा एवं राज्यसभा टीवी द्वारा प्रसारित किया गया एवं वेब कास्टिंग के माध्यम से सभी प्रमुख विश्व विद्यालयों में दिखाया जाएगा । सर्वश्रेष्ठ युवा विधायक सम्मान का चयन कमेटी द्वारा किया गया है। चयन समिति में विशेष तौर पर तुषार गांधी, अध्यक्ष (महात्मा गांधी फाउंडेशन), अभय फिरोदिया, चैयरमैन(फोर्ब्स मोटर्स), जस्टिस एन संतोष हेगड़े (पूर्व न्यायाधीश सुप्रीमकोर्ट), एस परशुरमण (पूर्व डायरेक्टर – टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज), विजय भाटकर (चांसलर-नालंदा यूनिवर्सिट), मार्क टुली (पूर्व ब्यूरो चीफ-बीबीसी )समेत पद्म विभूषण आरए मशेलकर जैसे गणमान्य पैनेलिस्ट द्वारा किया गया है । उक्त सम्मान का चयन भारतीय संविधान एवं प्रजातंत्र को अक्षुण्ण रखने के लिए एवं युवाओं और जमीनी समस्याओं के लिए निरंतर आवाज उठाने के लिए सघन रिसर्च करने के बाद दिया गया है।
अधिवेशन को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, यूनेस्को, यूनाइटेड नेशन,सार्क द्वारा प्रायोजित किया गया है।
बताते चलें कि देश के सर्वश्रेष्ठ युवा आदर्श विधायक सम्मान से नवाजे गए श्री मंडल लगातार दूसरी बार गोड्डा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं। उनके नाम सर्वाधिक वोट से जीतने का एवं लगातर दूसरी बार प्रतिनिधित्व करने का रिकॉर्ड कायम हुआ है । पिता दिवंगत विधायक स्व रघुनंदन मंडल के आकस्मिक निधन के बाद उपचुनाव में गोड्डा से सर्वाधिक मतों से जीते थे । इससे पहले विधायक श्री मंडल ने अपनी पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रैडफोर्ड इंग्लैंड से पूरी की और यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग लंदन में कार्यरत थे।