विधवा की दर्द भरी दास्तान सुनकर द्रवित हो गए विधायक

विधवा की दर्द भरी दास्तान सुनकर द्रवित हो गए विधायक

  • अफसरों को सुनाई खरी-खोटी
  • विधायक ने बीडीओ को अविलंब विधवा का पेंशन स्वीकृत करने का दिया आदेश
    गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
    गोड्डा। बसंतराय प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को लगाए गए अपने पहले जनता दरबार के दौरान विधायक अमित कुमार मंडल जमनीकोला गांव की युवा विधवा रूबी देवी की दर्द भरी दास्तान को सुनकर द्रवित हो उठे। विधवा की दास्तान को सुनते सुनते विधायक की आंखें भी नम हो गई। साथ ही उनका पारा भी प्रखंड के अधिकारियों एवं कर्मियों पर गर्म हो गया। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को रूबी देवी का पेंशन जल्द स्वीकृत करने का आदेश दिया।
    पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बसंतराय प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को विधायक द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया । मौके पर शिकायतों की लंबी लाइन लगी रही । एक महिला ने जब अपनी दर्द ए दास्तां सुनाई तो विधायक भी भावुक ही गए । अपनी आपबीती सुनाते हुए विधवा रूबी देवी ने कहा कि 2 वर्ष पूर्व पति की मौत के बाद बसंतराय प्रखंड कार्यालय आकर पेंशन की गुहार लगाते लगाते थक एवं निराश हो चुकी हूं। बसंतराय प्रखंड कार्यालय में बिचौलिया प्रथा के कारण विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है‌। एक विधवा को पेंशन तो दूर , दर दर भटकने के लिए परेशान करते रहा ।
    विधवा रूबी देवी जब अपने तीन छोटे छोटे बच्चों को लेकर विधायक के जनता दरबार में पहुंची और अपनी गरीबी, विवशता एवं प्रखंड कार्यालय की विचौलिया प्रथा का दर्द भरी बखान करने लगी, तो विधायक भी सुन कर दंग रह गए।
    विधवा महिला की दर्द भरी दास्तान को सुनकर विधायक श्री मंडल गंभीर हो गए। उन्होंने विधवा पेंशन संबंधी आवेदन अनुशंसित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार को तुरंत विधवा पेंशन स्वीकृत करने की अनुशंसा की ।
    ग्राम पंचायत जमनीकोला के भीम शर्मा के पुत्र राजेश शर्मा की विधवा पत्नी रूबी देवी की दर्द ए दास्तां सुनकर विधायक काफी भावुक हो गए। यहां तक कि उनकी आंखें भी नम हो गई और प्रखंड के अधिकारियों पर पारा गर्म हो गया। बीडीओ पर गर्म होते हुए श्री मंडल ने कहा कि लगता है आप लोगों की संवेदना मर चुकी है। विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा अविलंब इस विधवा का पेंशन स्वीकृत किया जाए

विधायक के जनता दरबार में फरियादियों की लंबी लाइन लगी थी । आवास चापानल की मरम्मत का मामला भी उठाया गया।

लंबे समय से जमे पंचायत सेवक के विरुद्ध की कार्रवाई की मांग:

विधायक के जनता दरबार में साचपुर साखी पंचायत में कई वर्षों से जमे पंचायत सेवक अरविंद साह की कार्यशैली पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई और विधायक अमित मंडल से अविलंब उन्हें हटाने की मांग की। विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसे कर्मचारी को अविलंब अन्यत्र जगह भेजने का भी निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार को दिया। विधायक ने कहा कि जो गरीबों का शोषण करे, विचौलिया प्रथा को बढ़ावा दे, ऐसे पदाधिकारी या कर्मियों की यहां पर जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि अरविंद साह बसंतराय प्रखंड में पंचायत सेवक ही नहीं बल्कि एक दलाल के रूप में कुख्यात हैं। आरोप है कि पंचायत सेवक श्री शाह के द्वारा गरीबों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के बदले बिचौलिया प्रथा को मजबूत करने में लगे हुए हैं।
ग्रामीण बॉबी आदि ने अविलंब पंचायत सेवक को हटाने की मांग की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?