बेटा अगर है भाग्य तो सौभाग्य बेटियां … महागामा के राजेंद्र स्टेडियम में कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर किया

बेटा अगर है भाग्य तो सौभाग्य बेटियां

महागामा। के राजेंद्र स्टेडियम में विगत 10 दिनों से चल रहे स्वदेशी मेला 2020 में कल कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन किया गया । जिसमें स्थानीय कवियों के अलावे रांची, दुमका ,लोहरदगा आदि शहरों से पहुंचकर कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया । कार्यक्रम का प्रारम्भ डीप प्रज्ज्वलन से किया गया तत्पश्चात कवियों को स्वागत एवं सम्मान फूल माला अंग वस्त्र एवं श्रीफल के द्वारा किया गया
सुरों की मलिका कवित्री गिरजा कोमल ने जैसे ही सरस्वती वंदना “मां शारदे मां शारदे मुझको स्वरों का ज्ञान दे” का पाठ प्रारंभ किया पंडाल में उपस्थित सैकड़ों कंठ उनके स्वर में स्वर मिलाने लगे ।लोहरदगा से आई कवित्री डॉक्टर मीरा सोनी ने जैसे ही अपनी कविता “बेटा अगर है भाग्य तो सौभाग्य बेटियां” का सस्वर पाठ किया तो उपस्थित श्रोताओं ने तालियों की बरसात कर दी। मुंबई फिल्म नगरी मैं कार्यरत रांची के कवि एवं कलाकार सूरज श्रीवास्तव की ग़ज़ल “तीर नज़रों से चल गया होगा दिल किसी का मचल गया होगा” ने खूब वाहवाही लूटी । गोड्डा शहर के डीएसपी एवं शायर के के सिंह कामेश ने शहीदों के नाम अपनी रचना पेश करते हुए कहा वतन पर जान लुटाने वालों मेरा सलाम ले लो मेरा सलाम ले लो । श्रीमतपुर से पधारे वरिष्ठ शायर कलीमुल्लाह परवाना ने राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक सौहार्द की चाशनी में डुबोकर एक से एक गजलें पेश की जिस पर उपस्थित श्रोता देर तक वाह-वाह करते रहे । शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत वरिष्ठ शिक्षिका सह कवयित्री डॉ मधुलिका मेहता ने स्त्री की कोमल भावनाओं में निबद्ध रचनाओं से प्रबुद्ध श्रोता वर्ग में अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज की । ऊर्जानगर डीएवी के वरिष्ठ शिक्षक एवं शायर अरविंद अंशुमान जिंदगी की तल्ख सच्चाईयों को अपनी ग़ज़ल के माध्यम से श्रोताओं तक पहुंचाने में सफल रहे “हम अपनी चाहतों का एक आशियां बनाएं, तुम भी इसे सजाओ हम भी इसे सजाएं” को दर्शकों की ओर से विशेष सम्मान मिला. रांची की नामचीन कवित्री गिरिजा कोमल ने अपने खास अंदाज़ और आवाज में कई रचनाएं सुनाई ।वे पढ़ने के क्रम में श्रोताओं से विशेष तौर पर रूबरू हुई एवं मंच के साथ छोटी-छोटी नोकझोंक को साझा करते हुए लोगों को से आनंद प्रदान करने में सफल रही तथा श्रोताओं को हंसने मुस्कुराने के भी अवसर प्रदान करती रही। राजनैतिक कार्यकर्ता एवं वयोवृद्ध कवि अरविंद कुमार झा ने भी अपनी रचनाओं के माध्यम से स्वदेशी अपनाने की ओर लोगों को प्रेरित करने का भरसक प्रयास किया ।कवियों में ब्रह्म देव मंडल, मनोज कुमार राही दुमका सरैयाहाट से पधारे विवेक मंडल,अनुराग कुमार , युवा शायर दीपक कुमार सिंह एवं मोहम्मद नईम ने भी अपनी-अपनी रचनाएं सुनाकर कवि सम्मेलन की सफलता को बुलंदी पर पहुंचाने में अपनी महती भूमिका निभाई। इस अवसर पर महागामा के एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी, सिविल एसडीओ हरिवंश पंडित ,प्रबुद्ध एवं वरिष्ठ नागरिक श्री नवल भगत ,कुंवर गोपाल सिंह ,राजेश उपाध्याय, हेमकांत पंडित, पप्पू ठाकुर ,बीके राय के साथ-साथ मातृ शक्तियों की भी देर तक उपस्थिति बनी रही।
का संचालन ईसीएल के वरिष्ठ इंजीनियर एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शायर सुशील साहिल ने बड़े ही चुटीले अंदाज़ में किया और शुरू से आखिर तक श्रोताओं को बांधे रखा

One thought on “बेटा अगर है भाग्य तो सौभाग्य बेटियां … महागामा के राजेंद्र स्टेडियम में कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?