फाल्गुन मास मे खाटू श्याम जी को चढ़ाये जाते है निशान

गोड्डा। 3 मार्च 2020 को दिन के 10 बजे स्थानीय अग्रसेन भवन से इंद्रधनुषीय श्री श्याम निशान शोभा यात्रा निकाली जायेगी।श्याम प्रेमी प्रीतम गाडिया ने बताया की श्री दादी श्याम परिवार गोड्डा के द्वारा विगत 6 वर्षों से लगातार नगर भ्रमण के पश्चात गोड्डा से भागलपुर श्याम मंदिर 85 किलोमीटर की यात्रा का आयोजन करता आ रहा है ।जिसमे पुरूष महिलाएं एवं बच्चों समेत श्रद्धालु रंग रंगीला बाबा की ध्वजा लेकर हाथों में झूमते गाते हुये यात्रा करते है।इस यात्रा मे पहला पड़ाव रात्रि विश्राम में बाराहाट समाज की तरफ से सेवा की जाती है। दूसरा पड़ाव 4 मार्च 2020 को जगदीशपुर के बलवाचक में रात्रि विश्राम किया जाता है। 5 मार्च 2020 को बाबा का निशान श्री खाटू श्याम मंदिर भागलपुर में अर्पण किया जाएगा। केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने अपील की है गोड्डा एवं आसपास के इलाके से अधिक से अधिक भक्त बाबा के निशान लेकर जावे। ऐसी मान्यता है कि जो भगत निशान लेकर पैदल जाते हैं उनकी हर मनोकामना बाबा श्याम के दरबार में पूरी होती है। गोड्डा समाज के लोगों से अपील की जाती है कि आप अपने घर के बाहर शरबत पानी की व्यवस्था यथाशक्ति अवश्य कर श्याम प्रेमियों का स्वागत करें। प्रेस वार्ता में श्रवण अग्रवाल, महेश बजाज, प्रीतम गाडिया, गणेश अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल, अनूप सरावगी,रितेश गाडिया, आनंद बजाज, विकास टेकरीवाल, आदि सदस्यों ने सहभागिता दर्ज करवाई ।

One thought on “फाल्गुन मास मे खाटू श्याम जी को चढ़ाये जाते है निशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?