मारवाड़ी युवा मंच ने महागामा में लगाया नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर

गोड्डा। शनिवार को महागामा स्थित श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के प्रांगण में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच गोड्डा शाखा ने निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया। कैंसर जांच शिविर का विधिवत उद्घाटन श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के मोतीलाल टिबडेवाल , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवल भगत, मारवाड़ी युवा मंच के प्रीतम गाडिया, अदानी फाउंडेशन के सीएसआर हेड सुबोध सिंह एवं विभिन्न खेल संघों से जुड़े सुरजीत झा ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद सभी का रजिस्ट्रेशन कर जांच प्रक्रिया शुरू की गई। नि:शुल्क जांच मे रक्त जांच, रक्तचाप, सुगर, पीपी ,एक्सरे आदि की जांच की गई।
मारवाड़ी मंच गोड्डा के संयोजक प्रीतम गाडिया ने बताया कि कैंसर डिक्टेशन वैन के द्वारा पूरे भारतवर्ष में कैंसर जांच शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पूरे भारतवर्ष में अब तक डेढ़ लाख लोगों की शिविर के माध्यम से जांच की गई है , जिसमें से 5000 लोगों की प्रथम स्टेज में कैंसर की पहचान की गई , जिससे उन 5000 लोगों की जान बचाई जा सकी। इस शिविर मे लगभग 200 मरीजों की जांच की गई , जिसमें से कुछ के कैंसर के मरीज होने की संभावना भी हो सकती है।
शिविर में अदानी के चिकित्सक डॉक्टर अमरेश प्रसाद सिंह, रजनी टुडू, अनीता बारला, शैलेंद्र कुमार समेत होम्योपैथी के चिकित्सक डॉ दीपशिखा,डॉ प्रियंका प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।

समाचार आजतक से अभय पलीवार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?