गोड्डा कालेज के विद्यार्थियों सहित अन्य स्कूल कालेजों के छात्र छात्रओं के द्वारा गोड्डा महाविद्यालय प्रांगण स्थित स्वामी विवेकानंद स्थल पर दीप जला कर अमर वीर शहीदों को याद करते हुए नमन कर भाव भिनी श्रद्धांजलि दी ।
गोड्डा। पुलवामा हमले के पहली वर्षी पर आज गोड्डा कालेज के विद्यार्थियों सहित अन्य स्कूल कालेजों के छात्र छात्रओं के द्वारा गोड्डा महाविद्यालय प्रांगण स्थित स्वामी विवेकानंद स्थल पर दीप जला कर अमर वीर शहीदों को याद करते हुए नमन कर भाव भिनी श्रद्धांजलि दी । विद्यार्थियों ने पुलवामा घटने के शिकार शहीद अमर जवानों को अमर रहे का नारे जोश खरोश के साथ लगा कर याद किया। इस मोके पर विश्व हिन्दू परिषद् के संथाल परगना अधिकारी सह प्रोफेसर सतीश पाठक ने शहीद हुए अमर जवानों को नमन करते हुए कहा कि हम ऐसे मौके पर शहीदों को नाम मात्र याद कर श्रद्धांजलि देते है जबकि जवान हमारी रक्षा के लिए देश पर अपने प्राणों की आहुति दे देते है। श्री पाठक ने यह भी कहा कि छोटी मोटी बातों पर देश प्रेम हम भूल जाते है।जबकि अपने देश के प्रति नजरिया स्पष्ट एवं ऊपर होना चाहिए। इस मौके पर विभाग अधिकारी में प्रोफेसर रंजन कुमार केसाथ अन्य कई प्रबुद्ध जन भी उपस्थित थे।