तीन दिवसीय कार्यशाला में पेयजलापूर्ति, ओडीएफ, कचरा प्रबंधन को लेकर दी गयी विस्तृत जानकारी…
गोड्डा। स्थानीय मधुबन होटल गोड्डा में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छ एवं सुजल गांव को लेकर आज तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन विधिवत रुप से किया गया। कार्यशाला में प्रशिक्षणोपरांत प्रशिक्षणार्थी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। ज्ञात हो कि जिले में यह कार्यक्रम पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन( ग्रामीण) गोड्डा के अंतर्गत सुजल एवं स्वच्छ गांव को लेकर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य प्रशिक्षक के रूप में गोरांग चंद्र वेरा , जिला समन्वयक पेय जल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोड्डा, मोहम्मद सनाउल अंसारी ,आई एण्ड सी परामर्शी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण गोड्डा, युनीसेफ के डॉक्टर सरस्वती भाई तथा लेखा संबंधी प्रशिक्षण हेतु चंद्रभूषण मिश्र, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोड्डा, के द्वारा प्रदान की गई ।जिसमे प्रशिक्षणार्थियों को मुख्यतः खुले में शौचमुक्त की स्थिति को स्थायित्व प्रदान करने एवं ओ0डी0एफ0 प्लस गतिविधियों के ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित कार्यों को करने के साथ-साथ ग्रामीण घरों को पाईप जलापूर्ति योजना से जोड़ने से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावे कचरा प्रबंधन को लेकर विभिन्न गतिविधियों व जानकारियों से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया गया।
सुजल गांव के तहत वर्ष 2024 तक हर घर में नल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल पहुॅचाने का लक्ष्य है। कार्यशाला के दौरान उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षार्थियों से अपील करते हुए कहा कि आपसी सहयोग के साथ कार्य करते हुए स्वच्छ गांव के तहत खुले में शौच मुक्त की स्थिति का लगातार बनाए रखने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यशाला के दौरान स्वच्छता व पेयजल आपूर्ति पर विस्तार से जानकारी देते हुए प्रतिभागियों को स्वच्छ व सुजल गांव के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने में सहयोग करने की बात कही गई। प्रशिक्षण के क्रम में पोड़ैयाहाट प्रखंड के भटौंन्धा ग्राम में सामाजिक मानसिक मानचित्र योजना बनाकर सुजल एवं स्वच्छ गांव के लिए एक अच्छी शुरुआत की गई । प्रशिक्षणार्थियों के निर्देश दिए गए की आप सभी पांच समूहों में बटकर पेयजलापूर्ति, ओडीएफ, कचरा प्रबंधन और सहायक गतिविधियों का अध्ययन कर गांव की कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में कनीय अभियंता श्री सुरेश प्रसाद यादव के द्वारा भी स्वच्छ भारत ग्रामीण के तहत सुजल एवं स्वच्छ गांव के लिए प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया गया।
कार्यशाला मे मुखिया, उपमुखिया, जल सहिया, स्वच्छता ग्राही, स्कूली शिक्षक, पंचायत सेवक एवं संबंधित विभाग के कर्मी उपस्थित थें।
==================
*Samacharaajtak