तिलकामांझी की जयंती पर फुटबॉल मैच का शुभारंभ

तिलकामांझी की जयंती पर फुटबॉल मैच का शुभारंभ
—————-
गोड्डा। अपनी बहादुरी से ब्रिटिश हुकूमत के नाक में दम कर देने वाले महान देशभक्त तिलका मांझी के जन्मदिवस पर गोड्डा सदर प्रखंड के सिकटिया में आयोजित मेला एवं खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन 12 फरवरी को फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति के सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शाह मंडल ने किया।
सिकटिया में स्थित आईटीआई कॉलेज के पास बाणाघुट्टू में अमर शहीद तिलका बाबा मेला के दूसरे दिन फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री मंडल ने मेला समिति के सदस्यों के साथ खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करने के बाद फुटबॉल में किक मारकर किया। मेला 11फरवरी को अमर शहीद तिलक बाबा प्रतिमा की पूजा अर्चना से शुरू किया गया था। कल 13 फरवरी को मेला समापन के दिन तीरंदाजी,बैलून फोड़, कुर्सी रेस एवं एक सौ मीटर दौड़ आयोजित किया जाएगा। इसके अलावे रात्रि संथाली आर्केस्ट्रा का भब्य आयोजन किया जाएगा। समापन समारोह के मौके पर सभी खेल के विजयी प्रतिभागी को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा।
मालूम हो कि देश की आजादी के लिए ब्रिटानिया हुकूमत की नाक में दम करने के बाद ब्रिटिश फौज ने स्वतंत्रता सेनानी तिलका मांझी को भागलपुर में फांसी के फंदे पर लटका दिया था। महान देशभक्त एवं बहादुर तिलका मांझी की याद में लगातार 1996 से सिकटीया में मेला तथा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है। आयोजन का इस साल 24 वां वर्ष है।
बाबा तिलका मांझी की जयंती के अवसर पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि राजेश मंडल के साथ मुख्य रूप से मेला समिति अध्यक्ष सह गोड्डा सदर प्रखंड झामुमो कोषाध्यक्ष सोम मरांडी, उपाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, सचिव एतबरी मरांडी, संयुक्त सचिव सूकर टुडु, कोषाध्यक्ष शिवजी टुडु, साइलेंट सोरेन, ईश्वर टुडु, ठाकुर टुडु,अमीन मुर्मू,उद्घोषक गुलाम मुस्तफा,रेफरी आर्यन कुमार एवं राजेन्द्र सोरेन के साथ साथ इलाके के हजारों ग्रामीण उपस्थित थे।

समाचारआजतक के लिए अभय पालीवार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?