स्कूली बच्चो के बकाए फीस पर अब परीक्षा से रोक नहीं सकते स्कूल प्रबंधन या बोर्ड:– हेमंत सोरेन
रांची।झारखंड सरकार मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किया जा रहे विभिन्न विभागों के समीक्षात्मक बैठक में सोमवार को शिक्षा विभाग पर गहन मनन करते हुए यह निर्णय लिया गया कि राज्य के सभी जिलों के सुदूर इलाके में प्लस टू के इंटर स्तर के एक मार्डन विद्यालय खोले जय जिससे दामिन छेत्र के छात्र छात्राओं सहित पिछड़े इलाके का भी विकास संभव हो सके।इसके अलावा अब सभी तरह के स्कूलों में बकाए फीस पर बच्चों को स्कूल प्रबंधन परीक्षा से बंचित नहीं कर सकते इसका सख्ती से अनुपालन किए जाने का भी मुख्य्मंत्री द्वारा निदेश दिया गया। हेमंत सरकार के इस निर्णय से राज्य के ऐसे स्कूली बच्चों को लाभ मिलेगा जो आर्थिक कारण वश विशेष परस्थिति में स्कूल फीस जमा नहीं कर पाने के कारण परीक्षा से बांचित रह जाते थे।साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी बोर्ड या क्लास के परीक्षार्थियों को फीस के लिए परीक्षा में शामिल होने से रोका नहीं जाय। बल्कि मार्कशीट देते समय छात्रों से फीस की वसूली की जाय। इसके लिए राज्य के सभी उपयुक्त को निर्देश दिया जा चुका है।वहीं राज्य में बंद किए का चुके विद्यालयों को फिर से खोले जाने का भी प्रस्ताव लाया गया है।
Vill post office kanda Kash oranga jharkhand