धर्मेंद्र महतो हत्याकांड का उद्भेदन पुलिस द्वारा किया गया।
गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के पथरा पंचायत के मुखिया सुशीला देवी के पति धर्मेंद्र महतो हत्याकांड का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है। मृतक मुखिया पति स्वास्थ्य विभाग के मुलाजिम थे। उनकी हत्या पिछले वर्ष 28 अक्टूबर की रात्रि धारदार हथियार से गला काटकर कर दी गई थी।
इस हत्याकांड के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों बिरंजन यादव, पिता आनंदी यादव, ग्राम बिलारी एवं मुकेश मंडल, पिता सुदर्शन मंडल और बालमुकुंद मिर्धा, पिता नंदकिशोर मिर्धा, दोनों घर अमरपुर को गिरफ्तार कर लिया है।
इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने आज शाम अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। एसपी श्री वर्णवाल ने बताया कि जमीन संबंधी विवाद के कारण धर्मेंद्र महतो हत्याकांड को अंजाम दिया गया। 11 कट्ठा जमीन की घेराबंदी को लेकर मृतक धर्मेंद्र महतो एवं गिरफ्तार कुख्यात अपराध कर्मी निरंजन यादव के बीच पूर्व से ही काफी विवाद चल रहा था। जमीन संबंधी विवाद को लेकर ही बिरंजन यादव ने अपने अन्य अपराधी साथियों के साथ मिलकर महतो की हत्या की थी।
समाचार आजतक के लिए गांधी गांधी की रिपोर्ट ।