रक्त दान के लिए किया गया जागरूक।
गोड्डा।उपायुक्त किरण पासी के निर्देशानुसार सिविल सर्जन गोड्डा शिव प्रसाद मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर ,लायंस क्लब के सदस्य के साथ संयुक्त रूप से रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए बैठक आयोजित की गई ।बैठक में सिविल सर्जन गोड्डा के द्वारा बताया गया कि जिले मे 8 मार्च 2020 को रक्तदान के लिए के जिले में शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है। यह शिविर प्रभात खबर की ओर से लगाया जाएगा उक्त रक्तदान शिविर कार्यक्रम में में पत्रकार संघ, जिला बार एसोसिएशन ,लायंस क्लब, साथी संस्था, हेल्पिंग हैंड, केशव ग्रुप ,एवं अन्य संस्था की मदद ली जाएगी ।
मौके पर डीआरसीएचओ डॉ0 मन्टू टेकरीवाल ,डॉ0 अरुण कुमार ,राजेश कुमार, मिलन कुमार, नरेंद्र कुमार मिश्र केशव आरोग्य गोड्डा एवं प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ श्री नीरव किशोर एवं अन्य उपस्थित थे।
—————————————-
*समाचार आज तक*