बाइक और पिकअप के बीच भीषण टक्कर


महागामा- एकचारी मुख्य मार्ग के श्रीमतपुर चौक के समीप बाइक और पिकअप के बीच भीषण टक्कर में बाइक सवार 19 वर्षीय युवक मोहम्मद फारुख की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गया । जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल महागामा लाया गया। जहां चिकित्सक डॉ जेपी भगत ने दोनों घायलों के नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। घायल मोहम्मद रमजान अली और उसका पुत्र मोहम्मद खुर्शीद दोनों पिता-पुत्र है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों एक बाइक पर सवार होकर इज्तमा देखने लौगांय आया था। दुआ के बाद तीनों एक बाइक पर सवार होकर वापस घर हनवारा जा रहा था इसी दौरान श्रीमतपुर के पास सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। टककर इतना जोरदार था कि तीनों बाइक सवार रोड के इधर-उधर जा गिरें। घटना में एक की मौत मौके पर ही हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायल में मोहम्मद रमजान अली को गंभीर चोट आई है। चिकित्सक ने बताया कि घायल का हेड इंजरी है वह तत्काल बेहोशी की हालत में है। घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था लेकिन बाद में प्रशासन के अथक प्रयास से सड़क जाम को समाप्त करा लिया गया। इस्तेमा के अंतिम समाप्ति के दिन भारी संख्या में लोग वापस अपने घरों की ओर जा रहे थे इसी दौरान एका एक सड़कों पर भारी संख्या में लोगों के आ जाने से घंटों सड़क जाम बाधित रहा यहां तक कि एंबुलेंस को घटनास्थल तक पहुंचने में घंटों का समय लग गए जाम रहने के बाद घायलों को लेकर दूसरे रास्ते से होकर अस्पताल लाया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही महागामा थाना प्रभारी बलिराम रावत व बलबड्डा थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह अपने दाल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। सड़क हादसे में युवक के मृत्यु के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा और रोड ब्रेकर की मांग को लेकर महागामा एकचारी मुख्य मार्ग को करीब 2 घंटे तक जाम रखा। वहीं महागामा थाना प्रभारी बलिराम राउत और अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोपो घटनास्थल पर लोगों को काफी समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित लोग राजी हुए। वहीं भांजपुर पंचायत के मुखिया मों. इम्तियाज आलम व प्रमुख मों. यूनिस अली घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाया बुझाया। वहीं अंचलाधिकारी ने मृतक के परिजन को 20 हजार रुपैया का चेक देकर रोड जाम को समाप्त कराएं। सड़क जाम समाप्त होते ही वाहनों का परिचालन शुरू हो सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया गया। वहीं रोड जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एक तरफ इज्तमा में आए लोगों की भीड़ और दूसरी तरफ डुमरिया हाट से वापस जाने वाले लोगों की भीड़ को जाम का सामना करना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड ब्रेकर की मांग अंचलाधिकारी से की उन्होंने कहा कि रोड ब्रेकर होता तो शायद युवक की जान बच सकती थी साथ ही रोड फ्री रहने के कारण वाहन चालक अपनी वाहन को अनियंत्रित गति से परिचालित करते हैं जिसके कारण उक्त मार्ग पर हमेशा सड़क हादसा होते रहता हैं। इसलिए उक्त मार्ग पर ब्रेकर का होना अति आवश्यक हैं। वहीं मृतक के पिता ने बताया कि मुझे दो पुत्र व तीन बेटियां है जिसमें एक पुत्र हमारा ऊपर वाले ने सड़क दुघर्टना में ले लिया जबकि मेरा लड़का फारूक घर में होनहार बेटा था और वह हनवारा में गैरेज में काम करता था उसी के कमाई से घर परिवार का भरण पोषण होता था और मैं बीमार रहता हूँ व किसी तरह खेती गृहस्थी करता हूँ और इसकी अम्मी भी बीमार रहती हैं।इतना कहकर मृतक के पिता बिलख बिलख कर रोने लगे। फारुख का मृत्यु हो जाने से पूरे परिवार व गांव में मातम पसरा हुआ हैं।
समाचार आज तक गोड्डा
से अभय पलिवार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?