प्रमाणीकरण कार्यक्रम पर शिक्षा विभाग ने किया सेमिनार,

गोड्डा।07.02.2020*ज्ञानसेतु विद्यालय प्रमाणीकरण कार्यक्रम पर शिक्षा विभाग ने किया सेमिनार, सहायक समाहर्ता श्री ऋतुराज रहे मुख्य अतिथि*

*800 शिक्षक-शिक्षिका सहित BEEO एवं BPO ने लिया भाग।*
स्थानीय भतडीहा स्थित नगर भवन गोड्डा में समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में ज्ञानसेतु विद्यालय प्रमाणीकरण कार्यक्रम सहित अन्य विषय को लेकर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें सभी प्रखंड गोड्डा,पोड़ैयाहाट, बसंतराय एवं सुंदरपहाड़ी के प्रधान शिक्षक/ शिक्षिका व नोडल शिक्षक(ज्ञानसेतु) ने शिरकत की। मौके पर मुख्य वक्ता प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक समाहर्ता गोड्डा श्री ऋतुराज ने कहा कि ज्ञानसेतु विद्यालय प्रमाणीकरण कार्यक्रम को दें विशेष ध्यान एवं बच्चों को उनके कक्षा स्तर तक बौद्धिक रूप से सक्षम बनाये । छात्रों को कक्षा के अनुसार दक्षता हासिल करने के लिए कई कार्ययोजना पर काम चल रहा है। ज्ञानसेतु विद्यालय प्रमाणीकरण पाठ्यक्रम महत्वकांक्षी योजना है।
राज्य परियोजना निदेशक IAS उमा शंकर सिंह के द्वारा दिए गए वीडियो सन्देश को भी शिक्षकों के द्वारा काफी प्रसंशा की गयी.
कांस्य प्रमाणित विद्यालय मिडिल स्कूल डाडै एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांझी ने अपने सक्सेस स्टोरी एवं बेस्ट प्रेक्टिस पर प्रस्तुति दी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक ने शिक्षकों को बताया कि राज्य से जो भी निर्देश मिलता है उसे पूरी तरह से समय पर अनुपालन करें। आनेवाले समय में विद्यालयों को प्रमाणिकीकरण का कार्य तेजी से करना है। इसके साथ ई- विद्यावाहिनी व ज्ञानसेतु पाठयक्रम को बेहतर ढंग से संचालित करने पर बल दिया गया। साथ ही विद्यालयों में संचालित अन्य गतिविधियों पर भी चर्चा की गई।
सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शंभुदत्त मिश्रा ने ज्ञानसेतु विद्यालय प्रमाणीकरण कार्यक्रम के अहम बिदुओं पर विस्तार से चर्चा की । प्रोजेक्ट साथ-ई के राज्य प्रतिनिधि रवि प्रकाश गुप्ता, पीरामल फाउंडेशन के द्वारा स्कूलों को बच्चों के लर्निंग लेवल के अनुरूप तैयार करने, तदनुसार पाठ योजना बनाने और उसे लागू करने पर बल दिया गया। शिक्षकों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। स्कूल कार्यक्रम में समुदाय के सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने और उनकी प्रक्रियाओं के बारे में बेहतर समझ विकसित करने पर बल दिया गया। कार्यशाला को सम्बंधित प्रखंड के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सहित प्रखंड के शिक्षक व नोडल शिक्षकों ने भी संबोधित किया। इसी क्रम में कुल 9 विद्यालयों को एसएलफ्रे संस्था के तरफ से टेबलेट दिया गया।मौके पर स्कूली पदाधिकारी एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।
*समाचार आज तक*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?