पर्यावरण स्तर में सुधार के लिए प्रशासनिक महकमा हुआ रेस
गोड्डा।पर्यावरण स्तर में सुधार के लिए प्रशासनिक महकमा रेस हो गया है। इस उद्देश्य से
समाहरणालय स्थित सभागार में अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला पर्यावरण योजना तय करने की समय सीमा निर्धारित की गई।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री लाल के द्वारा बताया गया कि जिले में पर्यावरण के स्तर मे सुधार करने के लिए एनवायरमेंटल प्लान का होना नितांत आवश्यक है ।उनके द्वारा पर्यावरण पर विशेष जोर देते हुए बताया गया कि जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय जिला पर्यावरण योजना तैयार कर निम्नलिखित कार्य किए जाएं जिसमें मुख्य रूप से वेस्टेज मैनेजमेंट प्लान, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान ,प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लान ,कंस्ट्रक्शन एंड डीमोलीटेशन वेस्ट मैनेजमेंट प्लान, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट हजार्ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान ,ई वेस्ट मैनेजमेंट प्लान, वाटर मैनेजमेंट प्लान ,डॉमेस्टिक स्वेज मैनेजमेंट प्लान, इंडस्ट्रियल वेस्टइज वाटर मैनेजमेंट प्लान, एयर क्वालिटी मैनेजमेंट प्लान, मायनिंग एक्टिविटी मैनेजमेंट प्लान, न्वाईज पोल्यूशन मैनेजमेंट प्लान, पर विशेष जोर दिया जाए। उपरोक्त बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए दिनांक 15.03.2020 तक डीईपी तैयार करने की समय सीमा तय की गई है ।अतः समिति द्वारा 29.02 2020 तक निश्चित रूप से गोड्डा जिला हेतु डीईपी तैयार करने की कार्यवाही की जाएगी। ताकि विभिन्न विभागों में रिपोर्ट भेजा जा सके । उपरोक्त प्लान तैयार करने हेतु विभिन्न स्टॉकहोल्डर विभाग को इसकी जिम्मेदारियां सौंपी जाए एवं समय सीमा के भीतर कार्य संपन्न कराए जाएं । महोदय के द्वारा बताया गया कि गोड्डा जिला में स्थापित सॉलिड वेस्टेज मैनेजमेंट डिस्पोजल संयंत्र को सुचारू रूप से चलाने एवं सतत निरीक्षण कराने की व्यवस्था की जाएगी ।गोड्डा जिले के प्रत्येक प्रखंड में कम से कम एक वाहन प्रदूषण जांच केंद्र स्थापित किया जाएगा। महोदय के द्वारा बताया गया कि जिले में स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति अच्छी नहीं है।सुधार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए एवं साफ-सफाई विशेष ध्यान ददेने की बात कही गई। ताकि स्वच्छ परिवेश में रोगियों का इलाज हो सके। वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह पर्यावरण की समस्याओं पर विशेष बल दे एवं संबंधित कर्मियों को पर्यावरण के बारे में विशेषकर बताएं।
मौके पर पुलिस उपाधीक्षक गोड्डा (हेड क्वार्टर) के के सिंह, डिस्ट्रिक फॉरेस्ट ऑफिसर अरविंद कुमार, पॉल्यूशन कंट्रोल परामर्शी अमूल्य सोरेन एवं वन विभाग के कर्मी उपस्थित थे।
*समाचार आज तक*