बंधु के बाद प्रदीप यादव किए गए निष्कासित।
रांची। झारखंड विकास मोर्चा ने दल विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में विधायक प्रदीप यादव को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। झारखंड विकास मोर्चा के केन्द्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह ने आज रांची में संवाददाता सम्मेलन में बताया गया कि पार्टी की नीति-सिद्धांतों को दरकिनार करते हुए प्रदीप यादव की ओर से हाल के दिनों में कई संगठन विरोधी कदम उठाये जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में लिये गये निर्णय के खिलाफ जाकर उन्होंने सीएए और एनआरसी के विरोध में आयोजित सभा में हिस्सा लिया और नई दिल्ली जाकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि इस तरह की अनुशासनहीनता का मामला सामने आने के बाद केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देष पर चार फरवरी को दोपहर एक बजे उन्हें कारण बताओ नोटिस भेज कर 48घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देष दिया गया था, लेकिन निर्धारित समय सीमा समाप्त हो जाने के बावजूद प्रदीप यादव की ओर से कोई जवाब नहीं भेजा गया, जिसके बाद उन्हें बाबूलाल मरांडी के निर्देष पर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का फैसला लिया गया। गौरतलब है कि इसी तरह से झाविमो के दूसरे विधायक बंधु तिर्की को भी संगठन से निष्कासित किया जा चुका है और अब बाबूलाल मरांडी के भाजपा में शामिल होने का रास्ता तय हो गया है।
*समाचार आज तक*