सुंदरपहाड़ी की महिलाएं हुनर की धागों से बुन रही है स्वावलंबन की चादर
गोड्डा: 4 फरवरी 2020 को जिला के सुंदरपहाड़ी स्थित आईटीआई परिसर में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोजेक्ट सोसाइटी जेएसएलपीएस के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गठित फूलो झानो सक्षम आजीविका सखी मंडल द्वारा संचालित एवं अडाणी फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित स्वेटर सिलाई केंद्र का उपायुक्त गोड्डा किरण पासी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कृषि महाविद्यालय ,गोड्डा के डीन पुष्पेंद्र सरोज, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुंदरपहाड़ी , जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस , जेएसएलपीएस के प्रखंड परियोजना प्रबंधक , नीति आयोग का कोषांग प्रभारी संतोष कुमार एवं सिलाई केंद्र से जुड़े पदाधिकारी मौजूद थे।
उपायुक्त श्रीमती पासी द्वारा सिलाई सेंटर से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की दीदी से सिलाई की प्रक्रिया की जानकारी ली गई। बताया गया कि वर्तमान में कुल 75 दीदी कार्यरत हैं एवं सिलाई का कार्य चल रहा है। उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि सिलाई सेंटर की क्षमता बढ़ाकर दुगुनी किया जाए एवं सभी आधारभूत सुविधा इस केंद्र पर उपलब्ध होना सुनिश्चित करें।कुछ महिलाओं के छोटे बच्चे होने के कारण उन्हें सिलाई करने को असुविधा ना हो, इसके लिए क्रेच सेंटर भी यहां बनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही कैंटीन आदि की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सुंदरपहाड़ी को निर्देश दिया गया कि केंद्र की आधारभूत संरचना को और सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक कदम उठाएं, ताकि केंद्र को राज्य स्तर पर पहचान दिलाई जा सके।
*समाचार आजतक गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट