गणतंत्र कप कैरम पर शहजाद का कब्जा बरकरार*
गोड्डा। प्रशासन द्वारा आयोजित सप्ताहव्यापी गणतंत्र कप कैरम के खिताब पर पूर्व चैंपियन मो. शहजाद ने पुरुष वर्ग के खिताबी मुकाबले में पूर्व प्रतिद्वंद्वी सुमित झा को 115-12 अंक से बेहद कड़े मुकाबले में पराजित कर खिताब पर अपना कब्जा बरकरार रखा। दूसरी तरफ महिला वर्ग में कैरम क्वीन ने बेथेल मिशन स्कूल की दीप्ति सेन को पराजित कर अपना साम्राज्य कायम रखा। युगल मुकाबलों में पुरुष वर्ग के खिताब पर इंतेख़ाब आलम व शहजाद की जोड़ी ने मनीष सिंह एवं सुमित झा की जोड़ी को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया जबकि महिला युगल के खिताब काव्य श्री और उषा रानी मुर्मू की जोड़ी ने फ़र्ज़ेन ज़हूर और बेथेल मिशन स्कूल की ऐंजिलीना सोरेन की जोड़ी को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। प्रतिगोगिता के संयोजक सुरजीत झा ने बताया कि सभी इंडोर गेम्स के विजेता एवं उपविजेताओं को रविवार 11 बजे अपराह्न गाँधी मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में पुरस्कृत किया जाएगा। खिताबी मुकाबले के अवसर पर नगर अध्यक्ष जितेंद कुमार उर्फ गुड्डु मंडल, आयोजन समिति सदस्य संजीव झा, अंपायर दयाशंकर, अमित सिंह अप्पु, अमरेंद्र सिंह बिट्टु, नरेंद्र गांधी आदि उपस्थित थे।
————————————–
*Team samacharaajtak
—————————————-