विधायक प्रदीप यादव ने प्रशासन एवं सरकार को एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम, कहा अवैध बालू का कारोबार रोकें, नहीं तो करेंगे आंदोलन

गोड्डा
इस जिले में अवैध बालू का खनन एवं परिवहन थमने के बदले और तेज होता जा रहा है। अवैध बालू लदे वाहनों की तेज रफ्तार के कारण सड़क दुर्घटना की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। अवैध बालू लदे वाहनों की चपेट में आकर लोग असमय काल कंप्लीट होते जा रहे हैं। अवैध बालू के परिवहन के कारण सड़क दुर्घटना एवं मौत की संख्या में हो रही वृद्धि पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए पोड़ैयाहाट के झारखंड विकास मोर्चा के विधायक प्रदीप यादव ने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि एक सप्ताह के अंदर बालू, पत्थर एवं गिट्टी के अवैध कारोबार पर रोक लगाई जाए। उन्होंने चेताया है कि यदि एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे।
गुरुवार को अपने स्थानीय आवास पर पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने कहा कि पिछले 1 साल से पूरे राज्य में खासकर पुलिस प्रशासन बालू बेचने एवं बेचवाने का काम कर रही है। सरकार ने अवैध खनन रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। लेकिन बावजूद इसके बालू, पत्थर एवं गिट्टी का अवैध उत्खनन एवं परिवहन रुकने के बदले और तेज हो गया है।
श्री यादव ने कहा कि पूरे राज्य में सर्वाधिक अवैध खनन गोड्डा जिला में ही हो रहा है। इस संबंध में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को कई बार कह चुके हैं। लेकिन अवैध कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। सिर्फ दिखावे के लिए कभी-कभार इक्का-दुक्का छोटे वाहनों को पकड़ा जाता है।
लेकिन बड़ी-बड़ी कंपनियों एवं बड़े ठेकेदारों का निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी है। निर्माण कार्यों में बालू का उपयोग भी स्वाभाविक रूप से हो रहा है। श्री यादव ने कहा कि वे निर्माण कार्यों के विरोधी नहीं है। विकास रुके नहीं। लेकिन वैध तरीका अपनाया जाए। ठीकेदारों एवं बड़ी कंपनियों को अवैध तरीके से बालों मिले। इससे सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी और अवैध कारोबार भी थमेगा।
उन्होंने कहा कि कल वे रांची जा रहे हैं। मुख्यमंत्री से मिलकर बालू के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग करेंगे। यदि एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तू एक बार फिर वे सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे।
Samacharaajtak
अभय पलिवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?