सरकार आपके द्वार “* कार्यक्रम तहत जनता के समस्याओं को सुना गया!
*सूचना भवन गोड्डा*
—————————————-
प्रेस विज्ञप्ति-086
दिनांक- 29.01.2020
————————————–
गोड्डा। *जनता के घर-घर जाकर उनके सभी समस्याओं के निदान करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री झारखंड श्री हेमंत सोरेन ने पहल करते हुए *” सरकार आपके द्वार “* कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 29 जनवरी 2020 दिन बुधवार को बोआरीजोर प्रखंड मुख्यालय में बोआरीजोर प्रखंड वासियों की समस्याओं के समाधान के लिए जनता दरबार का आयोजन माननीय बोरियो विधायक श्री लोबिन हेम्ब्रम एवं उप विकास आयुक्त श्री सुनील कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस *कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त श्री सुनील कुमार ने विभागवार समस्याओं को सुना और उनके समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए*
कार्यक्रम के आयोजन का दिशानिर्देश राज्य सरकार के द्वारा प्राप्त हुआ है। इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्रवासियों को सभी विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं से योग्य लाभुकों को आच्छादित करने के साथ-साथ पेंशन, राशन एवं अन्य सुविधाओं का लाभ देना है। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधायक श्री लोबिन हेम्ब्रम, उप विकास आयुक्त श्री सुनील कुमार के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधायक श्री लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन आप सभी क्षेत्रवासियों को सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलवाने एवं क्षेत्र में रह रहे असहाय वृद्ध एवं विधवा माताओं को सरकारी राशन एवं पेंशन उपलब्ध करवाने हेतु किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले बोआरीजोर की जनता को पेंशन, आवास एवं अन्य संबंधित योजनाओं का लाभ लेने के लिए गोड्डा जाकर निबंधन कराना होता था लेकिन अब सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए प्रखंड स्तर पर ही इन सभी योजनाओं का निबंधन हो पा रहा है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए बिचौलियों पर लगाम लगेगा।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त श्री सुनील कुमार ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर किया जा रहा है, जिसका एक मात्र मकसद है कि आम जनों की पहुंच सरकार तक सुगमता के साथ उपलब्ध हो। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया है जहां पर आप अपनी समस्याओं का अविलंब समाधान पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के आखिरी व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचे इसके लिए हम प्रयासरत हैं। उन्होंने आम जनता से आग्रह करते हुए कहा कि आप अपने आवेदन पर अपना मोबाइल नंबर जरूर दें ताकि आपके आवेदन पर समुचित कार्रवाई हो पाए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बिचौलिए द्वारा किसी व्यक्ति को ठगा जाता है तो आप उसकी शिकायत करें हम उस पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। उप विकास आयुक्त श्री सुनील कुमार ने ग्रामीणों को अपना मोबाइल नंबर (9572233361) दिया और कहा कि कोई परेशानी हो तो आप सीधे मुझे अपनी समस्याओं से अवगत कराएं।
कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी महागामा श्री हरिवंश पंडित ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रीमती जेसी केरकेट्टा, श्रम अधीक्षक गोड्डा श्री नरेंद्र कुमार, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी श्री अनिल टूडू, जिला कृषि पदाधिकारी गोड्डा श्री सुनील कुमार, जेएएलपीएस के डीपीएम श्री सुशील दास व अन्य अधिकारियों के द्वारा भी संबोधित किया गया एवं योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारियां प्रदान की गई ।इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए जहां पर आप अपनी समस्याओं का अविलंब समाधान पा सकते हैं।
*कार्यक्रम में इन विभागों के द्वारा लगाया गया स्टॉल*
आज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कालाजार उन्मूलन योजना, प्रखंड स्तरीय निबंधन शिविर ( नियोजनालय लालमटिया), कृषि विभाग, श्रम एवं नियोजन विभाग, उद्योग विभाग, प्रज्ञा केंद्र, स्किल डेवलपमेंट, JSLPS ( झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी), लगान रसीद काउंटर शिविर (राजस्व विभाग), आधार कार्ड काउंटर, एसबीआई बैंक शिविर, प्रखंड आपूर्ति विभाग, पेंशन विभाग, शौचालय निर्माण, पेयजल आपूर्ति विभाग, इलाहाबाद बैंक (RSETI), पुलिस विभाग जन शिकायत शिविर, ग्रामीण कौशल योजना, कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र, सझम झारखंड कौशल विकास योजना, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, मतदाता निबंधन काउंटर, 14वें वित्त आयोग, रोजगार आधारित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम, मनरेगा, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, सिलाई शिविर, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, विद्युत आपूर्ति विभाग, पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग, सिस्टम लर्निंग केंपस, प्रगति बाल विकास विद्यालय, झारखंड स्टेट डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी, आदि के द्वारा जागरूकता हेतु स्टॉल लगाए गए।
मंच का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी बोआरीजोर श्री सोमनाथ बनर्जी के द्वारा की गई।
इस कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी महागामा श्री हरिवंश पंडित, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रीमती जेसी केरकेट्टा, श्रम अधीक्षक गोड्डा श्री नरेंद्र कुमार ,अंचलाधिकारी बोआरीजोर श्री देवराज गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी बोअारीजोर श्री सोमनाथ बनर्जी, जेएसएलपीएस डीपीएम श्री सुशील दास, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी श्री अनिल टूडू, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री जय प्रकाश मेहरा,एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, प्रखंड कार्यालय बोआरीजोर के पदाधिकारीगण एवं कर्मी सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया ,प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
————————————–
*Samacharaajtak
—————————————-