गोड्डा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

गोड्डा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
चार देसी कट्टा, एक देसी राइफल, 13 कारतूस समेत दो अपराधी गिरफ्तार

गोड्डा : पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के मार्गदर्शन में पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. अपराधियों के पास से चार देसी कट्टा, 315 बोर का एक देसी राइफल, 13 कारतूस, एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल समेत दो अपराधियों को धर दबोचने में कामयाबी पाई है ‌‌। यह अपराधी गिरोह गोड्डा-पाकुड़ पथ में बस लूट की योजना बना रहा था।
पुलिस अधीक्षक श्री वर्णवाल ने सोमवार को बताया कि गणतंत्र दिवस की संध्या उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र के बोड़वा गांव के निकट बांस की झाड़ी के पास पुश अपराधी जुटे हैं और अपराध की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने रविवार को संध्या करीब 6:15 बजे बोड़वा गांव की बांस की झाड़ी के पास दबिश दी। वहां 5 अपराधी मौजूद थे। पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे। पुलिस टीम ने खदेड़ कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। तीन अन्य भागने में सफल रहे। तलाशी लेने पर दोनों अपराधियों के पास से चार देसी कट्टा, 315 बोर का एक देसी राइफल, 13 जिंदा कारतूस, दो खोखा, एक मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल जप्त किया गया।
गिरफ्तार अपराधी सरगना पतरस मरांडी ने स्वीकार किया कि वे लोग बस लूट की योजना बना रहे थे। सुंदर पहाड़ी प्रखंड के नक्सल प्रभावित कटहल डी के रहने वाले पतरस ने पुलिस को यह भी बताया कि इसी माह 3 जनवरी को उसने अपने चार अन्य अपराधी साथियों के साथ मिलकर सीमावर्ती क्षेत्र पाकुड़ जिला के अमरापारा थाना अंतर्गत बोस्को नदी पर बना रहे पुल के ठेकेदार के मुंशी का अपहरण कर लिया था। उसके परिजन से ₹100000 फिरौती वसूलने के बाद हंसडीहा रेलवे स्टेशन के पास मुंशी को मुक्त किया गया था।
बरामद हथियार के बारे में पतरस मरांडी ने पुलिस को बताया कि दो देसी कट्टा पथरगामा थाना अंतर्गत चिलरा रामपुर गांव के अरविंद साव से खरीदा था। अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने अरविंद साव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। तीनों को सोमवार को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Smacharaajtk Team*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?