71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त किरण पासी ने समाहरणालय में झंडोत्तोलन किया।

गोड्डा।:-26.01.2020आज 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त किरण पासी ने समाहरणालय में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। उपायुक्त महोदया ने आवासीय कार्यालय में भी झंडोत्तोलन किया। उपायुक्त महोदया ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला वासी शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अहम योगदान दें। इसके साथ-साथ समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ाने के लिए भी निरतर प्रयासरत रहे। उपायुक्त महोदया के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेला मैदान गेट के समीप अवस्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण, सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में अवस्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण, अशोक स्तंभ के समीप अवस्थित महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण, कारगिल चौक के समीप अवस्थित सिद्धू-कान्हू प्रतिमा पर माल्यार्पण, मुख्य डाकघर के समीप भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
*इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, अपर समाहर्ता रंजीत लाल, डीआरडीए डायरेक्टर प्रभाकर कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस ऋतुराज, एसडीओ गोड्डा संजय पीएम कुजूर, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक सुमन एवं जिले के सभी वरीय पदाधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद थे।*

————————————–
*समाचार आज तक गेड्डा टीम*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?