गोड्डा उपायुक्त ने दीप जलाकर किया राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उदगघाटन

गोड्डा।दिनांक- 25.01.2020*मतदान प्रक्रिया में जन सामान्य की सहभागिता एवं मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 25 जनवरी 2020 दिन शनिवार को गोड्डा के नगर भवन में *राष्ट्रीय मतदाता दिवस* का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान तथा दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रशिक्षु आईएएस श्री ऋतुराज ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए काफी खास है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों के लिए मतदाता दिवस अहम है। सभी नागरिक को इस दिन अपने राष्ट्र के प्रति चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए क्योंकि प्रत्येक नागरिक का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र निर्माण में अहमियत रखता है।

उपायुक्त श्रीमती किरण पासी की अध्यक्षता में पदाधिकारियों एवं अन्य कर्मियों को लोकतंत्र में मजबूती प्रदान करने एवं मतदान के प्रति सहभागिता की शपथ दिलाई गई। ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेगें तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।” जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रीमती जेसी विनीता केरकेट्टा तथा श्री अनिल टूडू सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने मंच संचालन किया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपायुक्त श्रीमती किरण पासी ने कहा कि युवा ही भविष्य के मतदाता हैं। युवा मतदाता अपने से बड़ों को मतदान को लेकर जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता जाति, धर्म, वर्ग से ऊपर उठकर मतदान अवश्य करें। इससे देश का लोकतंत्र मजबूत होगा। उपायुक्त श्रीमती किरण पासी ने मतदान एवं मतदाता के महत्व को बताया। कहा, मतदान करना भारत के प्रत्येक मतदाता का मुख्य अधिकार है। उपायुक्त महोदया ने मौजूद कॉलेज के कैंपस एंबेसडरों से अपील करते हुए कहा कि मतदाता दिवस के बाद भी आप नए वोटरों को वोट देने के लिए जागरूक करें ताकि अपने मतों का अधिकार भली-भांति समझें। उप विकास आयुक्त श्री सुनील कुमार ने कहा कि चुनाव में मतदान करना सभी मतदाताओं का नैतिक एवं राष्ट्रीय कर्तव्य है।

इस अवसर पर विधानसभा चुनाव 2019 में बेहतर कार्य करने वाले सभी पदाधिकारीगण, बी0एल0ओ0, पर्यवेक्षक, सुपरवाइजर ‌एवं कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहभाग करने वाले कॉलेज के कैंपस एंबेसडरों को भी सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति-पत्र दिया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिलेभर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा प्रखंड स्तर पर भी रैली एवं कर्मियों को शपथ दिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

*इस अवसर पर* विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि, उप विकास आयुक्त श्री सुनील कुमार, अपर समाहर्ता श्री रंजीत लाल, डीआरडीए डायरेक्टर श्री प्रभाकर कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस श्री ऋतुराज, एसडीओ गोड्डा श्री संजय पीएम कुजूर, एसडीओ महागामा श्री हरिवंश पंडित, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रीमती जेसी विनीता केरकेट्टा, उप निर्वाचन पदाधिकारी ‌सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ‌श्री‌ विवेक सुमन, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थें।

————————————–
*समाचार आज तक*
—————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?