17 वर्षीय भटकी किशोरी छपरा से बरामद।
दिनांक:- 23.01.2020
दिनांक:- 23.01.2020।गोड्डा जिला के पथरगामा प्रखंड के घाट कुराबा अंतर्गत एक सुदूर गाँव की एक 17 वर्षीय किशोरी भटक कर छपरा चली गयी। बालिका को रेलवे चाइल्डलाइन द्वारा छपरा के बालिका बालगृह में आवासित किया गया। भटकी हुई बालिका की सूचना जब जिला बाल संरक्षण इकाई गोड्डा को मिली तो संरक्षण पदाधिकारी विकास चंद्र ने बालिका के घर का पता लगाया और परिजनों से संपर्क किया। बालिका का सामाजिक अनुसंधान कर प्रतिवेदन बाल कल्याण समिति सारण, छपरा को उपलब्ध कराया गया। इस बीच, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी छपरा इकाई से लगातार संपर्क कर बालिका को गोड्डा स्थानांतरण करने का प्रयास करते रहे।
आज दिनांक 23 जनवरी को बालिका को छपरा टीम द्वारा बाल कल्याण समिति गोड्डा के समक्ष प्रस्तुत किया गया एवं संरक्षण पदाधिकारी ओम प्रकाश एवं परामर्शी वरुण कुमार ने बालिका की काउंसलिंग की। तदोपरान्त, समिति के निदेशानुसार बालिका को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
मौके पर बाल कल्याण समिति के बिनय कुमार चौधरी, संरक्षण अधिकारी ओम प्रकाश, विकास चंद्र, परामर्शी वरूण कुमार, सामजिक कार्यकर्ता मुजफ्फर आलम एवं अन्य उपस्थित हुए ।
————————————–
*समाचार आज तक*
————————————–