स्थानीय मधुबन होटल गोड्डा मे स्वच्छ भारत मिशन 3 दिवसिय प्रशिक्षण शिविर आरंभ।
स्थानीय मधुबन होटल गोड्डा मे।दिनांक – 18 .01. 2020 को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत सुजल एवं स्वच्छ गांव हेतु जिला स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण 16 .01.2020 से 18.01.2020 तक का आज समापन विधिवत रूप से किया गया ।आईएण्डसी कोऑर्डिनेटर मोहम्मद सनाउल अंसारी के द्वारा जिले से आए बसंतराय प्रखंड के जलसहिया , मुखिया, एवं जनसेवक, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ,को संबोधित कर बताया गया कि यह तीन दिवसीय कार्यक्रम में आप लोगों ने अपनी भागीदारी सफलतापूर्वक निभाई एवं प्रशिक्षण लेकर बसंतराय प्रखंड के प्रत्येक गांव में विकास करें । कार्यक्रम में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर,जलसहिया ,स्वच्छताग्रही, मुखिया ,तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान की गई एवं धन्यवाद ज्ञापन दी गई । उन्होंने बताया कि आपके द्वारा प्राप्त किए प्रशिक्षण में मुख्य रूप से जल आपूर्ति और स्वच्छता की जरूरतों को पूरा करना, मौजूदा सुविधाओं और योजनाओं की निगरानी , तकनीकी कर्मचारियों की मदद से नई सुविधाओं का प्रावधान,सामान्य सफाई जल स्रोतों की सुरक्षा ,शौचालय के उपयोग और ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन की स्थिति का निरीक्षण और समस्याओं पर विशेष ध्यान दिए जाएं अभी भी गांव की स्थिति में सुधार लाई जा सकती है। अभी भी बहुत सारे गांव में सुलभ शौचालय का उपयोग नहीं हो पा रहा है एवं कचड़ा प्रबंधन पर विशेष जोर दे ।डॉ0 सरस्वती भाई के द्वारा भी कार्यक्रम में आए कर्मियों को अंतिम दिन संबोधित किया गया। साथ ही उन्होंने सरपंच की भूमिका ,ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन सहायक गतिविधियों, सुरक्षित एवं संरक्षित पेयजल आपूर्ति प्रबंधन ,ओडीएफ और ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष जोर देते हुए सभी को एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। यूनिसेफ के प्रोग्राम मैनेजर श्री नरोत्तम कुमार के द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया।
मौके पर उच्च वर्गीय लिपिक श्री चंद्रभूषण मिश्रा ,रमेश पंडित समाजिक उत्प्रेरक, लव कुमार दास प्रखंड समन्वयक ,जलसहिया स्वच्छताग्रही, एवं अन्य उपस्थित थे।
*समाचार आज तक*