अनुसूचित जाति/ जनजाति अत्याचार निवारण सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक आहूत की गई
—————————————-
————————————–
गोड्डा। समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में उपायुक्त महोदया गोड्डा श्रीमती किरण पासी की अध्यक्षता मे अनुसूचित जाति/ जनजाति अत्याचार निवारण सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक आहूत की गई ।बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा गत बैठक में की गई कार्यवाही का अनुपालन प्रतिवेदन एवं एजेंडा महोदया के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अनुपालन प्रतिवेदन समीक्षा के क्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा द्वारा पीड़ितों को आवश्यकता अनुरूप सुविधाएं प्रदान की जा रही है ।एवं अनुसूचित जाति / जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत संवंधित विभाग के द्वारा राहत अनुदान हेतु की गई अनुशंसित मामले से सूची समर्पित की जा चुकी है ।जिसे समिति के सदस्यों को सूची उपलब्ध कराते हुए विचार-विमर्श किया गया ।महोदया ने इन मामलों में पीड़ितों के राहत अनुदान पर विभागीय पदाधिकारियों से विचार विमर्श की एवं यथाशीघ्र हल करने के निर्देश दिए।
मौके पर पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री संजय पीएम कुजूर , पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) गोड्डा श्री के .के .सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा श्री जयप्रकाश प्रकाश मेहरा,समाहरणालय के प्रधान लिपिक श्री मदन मोहन मिश्र वं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
————————————–
*समाचार आजतक
————————————–