26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर जिले के सभी स्कूलों को संबोधित किया गया

गोड्डा। समाहरणालय स्थित सभागार में आगामी 26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक समाहर्ता श्री ऋतुराज के द्वारा जिले के सभी स्कूलों को संबोधित किया गया ।एवं 26 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर जिले के सरकारी एवं नीजी विद्यालय को सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि वे स्कूलों के बच्चे को संस्कृतिक कार्यक्रम एवं परेड के लिए रिहर्सल कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित करें। ज्ञात हो कल दिनांक 18.01.2020 से रिहर्सल की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी । उपायुक्त महोदया गोड्डा श्रीमती किरण पासी के निर्देशानुसार संस्कृतिक कार्यक्रम में बॉलीवुड नाइट व अश्लील गाने पर भी पाबंदी रखी गई है। जिन स्कूलों के माध्यम से ऐसे प्रोग्राम प्रस्तुति करते हुए पाए जाएंगे उन्हें 5 वर्ष के लिए बैन कर दिया जाएगा ।इसलिए इस पर सभी स्कूलों को ध्यान देने की जरूरत है। महोदय के द्वारा बताया गया है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले आयोजित की जाएगी जिसको सुचारू रूप से चलाने के लिए निमित्त उपयुक्त अंकित स्क्रीनिंग समिति के सदस्य जवाबदेह होंगे। महोदय के द्वारा बताया गया प्रत्येक अलग-अलग दिन किन विधाओं में संबंधित स्कूल के बच्चों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति करना है ।इस संबंध में कार्यक्रम तैयार कर सांस्कृतिक कार्यक्रम को व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया जाएगा ।गठित स्क्रीनिंग समिति द्वारा 23 .01.2020 से 24 .01. 2020 को सांस्कृतिक कार्यक्रम के विभिन्न प्रस्तुति का स्क्रीनिंग महिला महाविद्यालय गोड्डा स्थित इंडोर स्टेडियम में होगा। जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का चयन किया जाएगा ।स्क्रीनिंग कार्यक्रम के लिए श्री सुरजीत झा गोड्डा, श्री मनीष सिंह गोड्डा, श्री दिलीप कुमार तिवारी गोड्डा ,एवं जिला शिक्षा अधीक्षक गोड्डा ,जिला शिक्षा पदाधिकारी गोड्डा ,संबंधित विद्यालय से संपर्क कर चयनित कार्यक्रम की सूची 20.1 .2020 तक प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक समाहर्ता गोड्डा को समर्पित करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु निम्न प्रकार की रूपरेखा तैयार की गई है। स्थानीय गांधी मैदान गोड्डा में दिनांक 27 .01.2020 से 12.01 2020 तक संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में निम्न तीन विधाओं पर विशेष कार्यक्रम आयोजित की जाएंगी ।एकल अथवा समूह डांस ,ड्रामा प्रत्येक दिन 12 टीम अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी ।एक टीम को 8 मिनट का समय दिया जाएगा ।8 मिनट से अधिक समय होने पर उनके उनके पॉइंट में कटौती की जाएगी ।साथ ही सामूहिक प्रस्तुति में अधिकतम 12 प्रतिभागी ही भाग लेंगे ।दिनांक 01.02 2020 को संस्कृतिक कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले होगा। जिसके लिए अलग से जजों का चयन किया जाएगा ।प्रत्येक दिन कार्यक्रम में 2 घंटे का समय निर्धारित है।सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक आयोजित की जाएगी ।प्रत्येक टीम से अनुरोध है कि वह संध्या 5:30 बजे संध्या तक कार्यक्रम की प्रस्तुति हेतु गांधी मैदान गोड्डा में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे ।अन्यथा उनका सहभागिता रद्द कर दिया जाएगा ।ड्रामा ,म्यूजिक ,क्लासिकल डांस और फोक डांस करने वालों को जजमेंट में कुछ अतिरिक्त नंबर परफॉर्मेंस के आधार पर दिया जाएगा ।दिनांक 02.02 .2020 को संध्या 8:00 बजे से स्थानीय गांधी मैदान गोड्डा मे हास्य कवि सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।पांच दिनों में प्रत्येक दिन अलग-अलग कैटेगरी वाइज कार्यक्रम होगा ।जिनके लिए महोदय के द्वारा 27.01. 2020 से 31 .01.2020 तक ड्रामा ,म्यूजिक बॉलीवुड डांस, प्रदर्शन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती फूलमणि खलखो ,एवं सरकारी एवं निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं सदस्य उपस्थित थे।

————————————–
* समाचार आजतक
गोड्डा
—————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?